VIDEO: महिला टी-20 चैलेंज खेलने यूएई पहुचीं क्रिकेटर, पीपीई किट में एयरपोर्ट पर किया कैटवॉक

आईपीएल का 13वां सीजन फिलहाल यूएई की धरती पर जारी है, इसी बीच अब मिनी महिला आईपीएल (Women T20 Challenge) के आयोजन की तैयारियां भी जोरों शोरों से हो रही है। आगामी महिला T20 चैलेंज का आयोजन शाहजहां स्टेडियम यूएई में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा। इसी बीच अब आगामी महिला T20 चैलेंज का हिस्सा लेने के लिए भारत की 30 शीर्ष  महिला क्रिकेटर गुरुवार को यूएई पहुंची। इसी बीच आईपीएल ने महिला क्रिकेटर्स ने एक खास वीडियो शेयर किया है।

महिला T20 चैलेंज खेलने यूएई पहुची क्रिकेटर

इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारतीय महिला क्रिकेटरों के मुंबई से दुबई के सफर का एक वीडियो शेयर किया गया, वीडियो में महिला क्रिकेटर पीपीई किट पहनी हुई नजर आ रही है और मास्क लगाए हुए हैं एयरपोर्ट पर भारतीय महिला क्रिकेटर काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं, महिला क्रिकेटर्स एयरपोर्ट पर पीपीई किट में रैंप वॉक भी कर रही है।

तीन टीमें होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा

VIDEO: महिला टी-20 चैलेंज खेलने यूएई पहुचीं क्रिकेटर, पीपीई किट में एयरपोर्ट पर किया कैटवॉक

4 नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में कुल 3 टीमें हिस्सा लेंगी और इन तीनों टीमों की कप्तानी मिताली राज, मंधाना और हरमनप्रीत करेंगी। टूर्नामेंट से भारतीय महिला क्रिकेट सत्र की भी शुरुआत होगी जिसमें विदेशी स्टार जैसे डायंड्रा डॉटिन, सोफी एक्सेलस्टोन, डेनियल वाट, चामरी अटापट्टू भी भाग लेंगी। आगामी टूर्नामेंट के लिए तीनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं।

सुपरनोवस की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), जेमिमा रोड्रिग्‍स (उपकप्‍तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया विकेटकीपर, शशिकला सिरिवर्दने, पूनम यादव, शकेरा सेल्‍मन, अरुणधती रेड्डी, पूजा वस्‍त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्‍कान मलिक।

ट्रायब्‍लर्स की टीम: स्‍मृति मंधाना (कप्‍तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्‍तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, हेमलता, नुजहत परवीन विकेटकीपर, राजेश्‍वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्‍वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमी खातून, सोफी, चानथाम, डिएंड्रा डॉटिन, केशवी गौतम।

वेलोसिटी की टीम: मिताली राज (कप्‍तान), वेदा कृष्‍णमूर्ति (उपकप्‍तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा विकेटकीपर, एकता बिष्‍ट, मेघना सिंह, शिखा पांडे, देविका विद्या, सुश्री दिबयादर्शनी, मनाली दक्षिणी, केसपेरेक, डेनियल व्‍याट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनागा।