मौजूदा टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। टेस्ट टीम की बात करें, तो विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं। तो दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी का आधार हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आज से पांच साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो पांच साल बाद टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में आपको एक साल खेलते दिख सकते हैं।
कुछ इस तरह हो सकती है 5 साल बाद भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम
1- शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल देश के उभरते सितारे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू सीरीज खेली और यकीनन ड्रीम डेब्यू किया, जहां 259 रन बनाने में कामयाब रहे। गाबा टेस्ट की एतिहासिक जीत में गिल का बड़ा यगदान रहा। इसलिए आज की प्लेइंग इलेवन को देखें या फिर पांच साल बाद की टेस्ट प्लेइंग की कल्पना करें, दोनों में ही ये युवा खिलाड़ी बिल्कुल फिट बैठता है।