IPL 2020: दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने बताया कौन सी टीम जीतेगी आईपीएल 2020 का ख़िताब

Table of Contents
आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की आईपीएल 2020 में अभीतक केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है. वही कप्तान विराट कोहली का बल्ला अभी तक शांत देखा गया है, पूर्व भारतीय टीम के लिजेंड्री खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को लेकर ये बात कह डाली.
विराट कोहली के लिए क्या बोले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंगसरकर
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट जगत के लीजेंड माने जाने वाले दिलीप वेंगसरकर ने विराट कोहली आरसीबी को इस सीजन की सबसे अच्छी टीम बताई. वही विराट कोहली की आरसीबी टीम शायद अपने 12 साल से आईपीएल ख़िताब ना जीतने का सपने को इस साल पूरा कर सकती है.
उन्होंने विराट कोहली को एक सबसे अच्छा खिलाड़ी माना है. इससे पहले आरसीबी की टीम साल 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन आईपीएल के ख़िताब को जीतने में असफल रही. उन्होंने आईएएनएस को इंटरव्यू देते हुए कहा कि
"इस टी20 फॉर्मेट में किसी एक टीम को विनर बताना बहुत मुश्किल है. पर मैं बताता हूँ कि इस बार आरसीबी की टीम आईपीएल-2020 का ख़िताब जीतेगी. क्योंकि वो अभी तक एक भी ख़िताब नहीं जीते है. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल को आने वाले समय में अच्छे रूप में देखा जा सकता है. क्योंकि उनकी टीम में एक से बड़कर एक खिलाड़ी मौजूद है. तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. वही आने वाले मुकाबले उनकी टीम को अच्छा प्रदर्शन करते देख दिलचस्प होना वाले है."
दिलीप वेंगसरकर की पंसदीदा टीम क्यों है आरसीबी
उन्होंने कहा कि
"कुछ भी हो आरसीबी की टीम मेरी पंसदीदा टीम रहेगी. मैं ये नहीं कहा रहा हूँ कि कोई और टीम इस ख़िताब को नहीं जीत सकती है. उसके बाद भी आरसीबी की टीम मेरी पसंदीदा टीम रहेगी. विराट कोहली को खुद लगता है कि 2016 के बाद उनके पास इस सीजन में सबसे अच्छी टीम मौजूद हैं."
आरसीबी की टीम में अगर हम बल्लेबाजी की बात करे तो उनके पास आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद है साथ मिडिल आर्डर में एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज भी हमारे पास है जो कभी भी खेल को पलटने का दम रखता है.
वही गेंदबाजी में नवदीप सैनी, डेल स्टेन क्रिस मोरिस के रूप में तेज़ गेंदबाज टीम में मौजूद है. स्पिन गेंदबाजों की बाते करे, तो युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और एडम जैम्पा जैसे युवा गेंदबाज है, जो अपनी गेंदबाजी की कला से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट करने का हुनर रखते हैं.
यूएई में पहले भी हो चुका है आईपीएल
ये दूसरा साल है जब आईपीएल का एक ओर सीजन यूएई में हो रहा है. दरअसल भारत में कोरोना वायरस के चलते आईपीएल की चयन समिति ने आईपीएल-2020 को यूएई में कराने का फैसला लिया है. इससे पहले साल 2014 में एक बार पहले भी आईपीएल हो चूका है, उस दौरान आईपीएल के आधे मैच भारत और आधे मैच यूएई में खेले गए थे. उस दौरान 2014 में जनरल इलेक्शन होने की वजह से ये फैसला लिया गया था.
Tagged:
दिलीप वेंगसरकर विराट कोहली आरोन फिंच एबी डिविलियर्स