भारत बनाम साउथ अफ्रीका: विराट कोहली ने टी 20 क्रिकेट में रचा इतिहास, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनाया ये विश्व रिकॉर्ड
Published - 19 Sep 2019, 08:32 AM

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेला गया दूसरे टी 20 मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है। जाहिर है कि मैच हुआ है तो कुछ रिकॉर्ड्स टूटे होंगे और कुछ बने भी होंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। दूसरे टी 20 मैच में 2 रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं जो पहले रोहित शर्मा के नाम हुआ करते थे। तो आइए आपको बताते हैं किन रिकॉर्ड्स पर कप्तान कोहली ने लिखा अपना नाम...
टी 20 में सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड न बनाएं ऐसा कम ही देखने को मिलता है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट ने 22 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।
आपको बता दें, यह अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड पहले टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज था। उन्होंने 21 बार टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 प्लस स्कोर बनाए हैं। तीसरे नंबर पर कॉलिन मुनरो 16 50 प्लस स्कोर के साथ मौजूद हैं।
विराट कोहली बने टी 20 क्रिकेट के बादशाह
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अंतरारष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 2434 रन के साथ नंबर-1 पर मौजूद थे। लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उनका यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विराट ने 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इस फॉर्मेट में 2441 रन बनाकर सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस मैच में विराट कोहली ने 52 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेलकर 149 के आसान से लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई और टीम ने 7 विकेट्स से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली। अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 सितंबर को बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Tagged:
रोहित शर्मा विराट कोहली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका