IND vs SA: एक नजर में देखे भारत- दक्षिण अफ्रीका का पूरा कार्यक्रम, कहाँ और किस समय खेलेंगे जाएंगे मुकाबले और कैसी हैं दोनों टीमें
Published - 04 Sep 2019, 10:10 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम कैरेबियाई के सफलतम दौरे के बाद अब अपनी ही मेजबानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज में सफलता के झंड़े गाड़ने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी को कुछ ही दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है, जिसमे भारतीय टीम एक और सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, ऐसे में इस आर्टिकल में जानिये दक्षिण अफ्रीका सीरीज का हर पहलु.
भारत दक्षिण अफ्रीका मुकाबला
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है, जिसमे टी20 और टेस्ट मैच खेला जाना है, फिलहाल इस समय भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रही है, जहाँ भारत ने वनडे और टी20 में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दी है, साथ ही टेस्ट मैच में भी भारत ने वेस्टइंडीज से यह सीरीज तो जीत ली है लेकिन अभी 1 मैच बाकी है, क्लीन स्वीप करने के लिया.
यह दौरा 15 सितंबर, 2019 को शुरू होने वाला है. जबरदस्त लय में फिर से चल पड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के अब अगले सफर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर ना केवल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बल्कि प्रशंसक भी इंतजार कर रहे हैं.
भारत दक्षिण अफ्रीका मुकाबला इस चैनल पर होगा प्रसारित
इस सीरीज की पूरी ब्रॉडकास्टिंग की जिम्मेदारी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने ली है, इस मैच की कमेंट्री दो भाषा में होगी, हिंदी 1 पर हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी, अब अगर आप टीवी पर यह मुकाबला देखने में असक्षम है, तो ऐसे में आप हॉटस्टार पर पूरे मुकाबले का मजा ले सकते हैं.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में इस मैच का प्रसारण वहां के स्पोर्ट्स चैनल सुपर स्पोर्ट्स पर होगा तो दुनिया भर में इस मैच को विलो टीवी और स्काई स्पोर्ट्स भी प्रसारित करेगा.
इस प्रकार है भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे की अनुसूची
15 सितंबर से भारत का मुकाबला होगा दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ, इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के सतह होगा, इस मुकाबले में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा, हो सकता है कि कई खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा.
दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी करेंगे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका की टीम को विश्व कप 2019 में लीड करने वाले फाफ डू प्लेसिस को ना केवल कप्तानी से हटाया गया बल्कि इस अनुभवी बल्लेबाज को टी20 टीम से ही बाहर कर दिया गया है.
टी20 क्रिकेट के लिए
15 सितंबर : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: शाम 7 बजे :हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
18 सितंबर : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: शाम 7 बजे :पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली
22 सितंबर : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: शाम 7 बजे : एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
टेस्ट क्रिकेट के लिए
2-6 अक्टूबर : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: सुबह 9:30 बजे : विशाखापत्तनम
अक्टूबर 10-14 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: सुबह 9:30 बजे :महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
अक्टूबर 19-23 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: सुबह 9:30 बजे : रांची
इस प्रकार रहेगी दोनों देशों की टीमें
टेस्ट सीरीज के लिए टीम
दक्षिण अफ्रीका– फाफ डू प्लेसिस(कप्तान) तेम्बा बावुमा(उपकप्तान) थ्यूनिस डी ब्रुइन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडियन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एरिक नोर्टन, वर्नोन फिलेंडर, डेन पीडिट, कगिसो रबाडा, हेनरिक क्लासेन
भारत– फिलहाल अभी तक भारतीय टीम का चुनाव नहीं हुआ है, क्योंकि इस समय वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेल रही है.
टी20 मुकाबले के लिए कुछ इस प्रकार है दोनों टीम
भारत– विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका– क्विंटन डी कॉक(कप्तान), रुसी वान डर डूसेन(उपकप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हैंड्रिक्स, रीजा हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोट्जे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रिस्टोरियस, काग्रेसो रेनियस, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम