IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी-20 मैच में इन चार खिलाड़ियों को अंतिम एकादश से बाहर रख सकते हैं कप्तान कोहली
Published - 17 Sep 2019, 12:25 PM

Table of Contents
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी 20 सीरीज का आगाज हो चुका है। लेकिन धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला टी 20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अब सभी क्रिकेट फैंस दूसरे टी 30 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें, इस मैच में टीम इंडिया ओप्पो वाली नहीं बल्कि बायजू वाली नई जर्सी पहनकर उतरेगी। आंकड़ों की बात करें तो मेजबान टीम ने आज तक घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को टी 20 सीरीज में नहीं हराया है।
हालांकि दूसरा मैच मोहाली में खेला जाना है जहां टीम इंडिया के जीत के आंकड़े बेहद आकर्षक हैं और टीम जीत दर्ज करने की जद्दोजहद करेगी। तो आइए आपको बताते हैं कि चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में से किन 4 खिलाड़ियों को कल खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं कप्तान विराट कोहली...
इन 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं कप्तान कोहली
1- रविंद्र जडेजा
हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप के नॉकआउट राउंड में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत की तीनों फॉर्मेट की टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली है।
वेस्टइंडीज दौरे पर भी इस खिलाड़ी ने अपनी ऑलराउडर प्रतिभा से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 टीम में रविंद्र जडेजा और क्रुणाल पांड्या को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था और दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। टीम में ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।
ऐसे में कप्तान विराट कोहली युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर व क्रुणाल को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के अधिक चांसेस हैं और यदि ऐसा है तो फिर जडेजा को बायजू की नई जर्सी पहनकर बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।
2- केएल राहुल
टेस्ट फॉर्मेट में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल को चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया है लेकिन वह अभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।
हमेशा देखा गया है कि जब टीम में केएल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा तीन सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। यही स्थिति वेस्टइंडीज के खिलाफ भी थी तब कप्तान कोहली ने रोहित और शिखर की जोड़ी पर भरोसा जताया था।
ऐसा अक्सर ही होता है जब टीम में रोहित होते हैं तो राहुल के ओपनिंग करने के चांसेस न के बराबर ही रहते हैं। साथ ही आपको बता दें, रोहित ने विंडीज के खिलाफ वनडे के साथ-साथ टी 20 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को मजबूत शुरूआत दी थी।
रोहित ने क्रमश: 24 व 67 रन बनाए थे और तीसरे मैच में केएल राहुल ने धवन संग ओपनिंग कर 20 रन बनाए थे। अब इन सभी बातों पर गौर करते हुए कप्तान कोहली केएल राहुल को बेंच पर बैठाने का निर्णय ले सकते हैं।
3- खलील अहमद
भारतीय क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी विभाग युवाओं से भरा हुआ है। राहुल चाहर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद। यदि टीम पर गौर करें तो खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है।
क्योंकि वेस्टइंडीज दौरे पर नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कप्तान का भरोसा जीता है। ऐसे में अगर देखें तो खलील को कप्तान बेंच पर बैठाने का फैसला ले सकते हैं। विंडीज के खिलाफ मिले मौकों को खलील भुनाने में कामियाब नहीं रहे उन्होंने खेले हुए कुल 5 मैचों में 5 विकेट्स चटकाए।
हालांकि पहले मैच के बारिश में धुल जाने के कारण युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सका। टीम के पास हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जिनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लाजमी है।
4- मनीष पांडे
अपनी फील्डिंग व आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाली मनीष पांडे को भी कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में बेंच पर बैठा सकते हैं।
मनीष पांडे का खेल तो आप सभी जानते हैं कि जब वह चल जाते हैं तो ठीक और नहीं चले तो वह अपना विकेट फेंककर चलते बनते हैं। वेस्टइंडीज टूर पर मनीष ने मिले हुए मौके का कुछ खास फायदा नहीं उठाया।
हालांकि पांडे ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। लेकिन टीम में मिडिल ऑर्डर के लिए हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या व विकेटकीपर रिषभ पंत मौजूद हैं।
ऐसे में कप्तान ऑलराउंडर खिलाड़ियों को प्राथमिकता देकर टीम को गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में मजबूती देना चाहेंगे। इसलिए कप्तान विराट कोहली इस मिडिल ऑर्ड्स बैट्समैन को बेंच पर बैठाने का फैसला ले सकते हैं।
Tagged:
विराट कोहली मनीष पांडे केएल राहुल रविंद्र जडेजा खलील अहमद भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका