IND vs WI वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, मौके को भुनाना है बहुत जरूरी

Published - 05 Feb 2022, 10:27 AM

IND vs WI: पहले वनडे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी खेल खराब

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत कल पहले वनडे मैच के साथ अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में होने वाली हैं. दूसरा वनडे 9 फरवरी को. वही, तीसरा और आखिरी वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में 3 मैचो की टी20 सीरीज भी खेलनी है.

वेस्टइंडीज टीम, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के आई है. वहीं, टीम इंडिया (Team India) को अपने आखिरी वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया एक बेहतर वापसी करने की तरफ देखेगी.

ये 3 खिलाड़ी चयनकर्ताओं को करना चाहेंगे प्रभावित

1. कुलदीप यादव

IND vs WI

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए पिछला कुछ साल अच्छा नहीं रहा है. खराब फॉर्म से जूझने के बाद कुलदीप आईपीएल 2021 में अभ्यास सत्र के दौरान अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे. जिसके बाद उनके घुटनों की सर्जरी हुई. और उन्हें काफी लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा.

हालांकि अब कुलदीप चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली (IND vs WI) घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज में वापसी के लिए तैयार है.

जुलाई के बाद से कुलदीप ने किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है. इसके बावजूद उन्हें इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है. इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है.

ऐसे में कुलदीप IND vs WI सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. हालांकि यह देखा भी काफी दिलचस्प रहेगा कि, उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं.

2. आवेश खान

IND vs WI

दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Aavesh Khan) ने IPL 2021 में अपनी गेंदबाजी से ख़ासा प्रभावित किया. 22 साल के इस युवा स्टार तेज गेंदबाज ने पूरे सीजन में कुल 24 विकेट हासिल किये. वो हर्षल पटेल के बाद विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. इस दौरान इनका औसत 18.75 का रहा.

इकोनॉमी 7.37 का रहा. टी-20 क्रिकेट के लिहाज से ये काफी अच्छा है. बीसीसीआई ने आवेश को उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नेट- गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया.

उसके बाद से आवेश हरेक दौरे पर टी इंडिया का हिस्सा है. हालाँकि इस दौरान उन्हें अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली (IND vs WI) लिमिटेड ओवर की सीरीज में उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो आवेश अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर प्रभावित करने की कोशिश करेंगे. और टीम में अपनी जाह पक्की करना चाहेंगे.

3. मयंक अग्रवाल

IND vs WI

शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और बाकी खिलाड़ी, जो पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके इस (IND vs WI) वनडे सीरीज में खेलने पर शंशय बना हुआ है. इस स्थिति से निपटने के लिए भारतीय टीम मेनेजमेंट ने ताबड़तोड़ ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को टीम में शामिल कर लिया है.

मयंक अग्रवाल की लगभग डेढ़ साल के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है. मयंक ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. मयंक को टीम में शामिल तो किया गया है. लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिले, इसकी चांस काफी कम है.

उम्मीद जताई जा रही है कि, सीरीज (IND vs WI) के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान (Shahrukh Khan), आर साई किशोर (R Sai Kishore) और ऋषि धवन (Rishi Dhawan) में से भी किसी को मौका दिया जा सकता है. वही विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है. मयंक अभी तक केवल 5 वनडे मैच ही खेले हैं, 86 रन बनाए हैं.

Tagged:

kl rahul Ravi Vishnoi deepak hooda IND vs WI kuldeep yadav Rohit Sharma team india Aavesh Khan Mayank Agrawal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.