ND vs SA
Team India
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारतीय टीम अपना पुराना हिसाब-खिताब चुकता करने मैदान में उतरेगी. क्योंकि जब टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका दौरे पर गई तो, अफ्रीका ने 3 वनडे मैचों की श्रृंख्ला में भारत को 3-0 से हराया था. वहीं अब भारत के पास अच्छा मौका है कि वह भी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करे.

इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. जो अपना डेब्यू मैच भी खेल सकते हैं. इसमें हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिका नाम भी शामिल है. वहीं इस सीरीज के लिए 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं. जिनके पास अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका होगा. नहीं तो वह हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी?

1.भुवनेश्वर कुमार

huvneshwar Kumar)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को गेंद को विकेट के दोनों ओर लहराने के लिए जाना जाता है. वह स्विंग गेंदबाजी के शहंशाह हैं. भुवनेश्वर कुमार अपनी शानदार स्विंग के चलते पॉवर प्ले में काफी विकेट झटकते हैं.

लेकिन, पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी का जादू देखने को नहीं मिल रहा है. आईपीएल 2022 में भी वह अपनी लय में नजर नहीं आए. भुवी ने इस सीजन में 14 मैच खेलकर 12 विकेट अपने नाम किए. इनका इकोनॉमी 7.34 की रही.

भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. अगर वह इस सीरीज में अपनी बॉलिंग से जलवा नहीं बिखेर पाए तो, उनके लिए टीम इंडिया में बने रहना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि, इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम से परमानेंट जगह बनानी होगी. नहीं तो उन्हें टीम से बाहर का सास्ता भी दिखाया जा सकता है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...