भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच हो सकता हैं रद्द, जाने क्या है इसकी बड़ी वजह

Published - 02 Oct 2022, 08:04 AM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच हो सकता हैं रद्द, जाने क्या है इसकी बड़ी वजह

IND vs SA: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका टीम की मेजबानी कर रही है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें एक दुसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अगर भारतीय टीम दूसरा टी20 मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज को अपने नाम कर लेगी.

दूसरा टी20 मैच गुवाहटी में कल यानी 2 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा लेकिन मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके चलते दूसरा टी20 मुकाबला (IND vs SA) रद्द किया जा सकता है.

आसमान में छाए बादल से मैच पर संकट

IND vs SA
IND vs SA

Accuweather के मौसम भविष्यवाणी के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले दुसरे मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. रिपोर्ट के मानें तो गुवाहटी में दिन के वक़्त 6 प्रतिशत बारिश की संभावना रहेगी. वहीं, शाम के समय ये संभावना बढ़कर 40 प्रतिशत हो जाएगी. ऐसे में भारिश की सम्भावना के चलते उम्मीद की जा रही है की मैच को बारिश की वजह से छोटा किया जा सकता है या मैच शुरू ही ना हो.

बता दें की इसी स्टेडियम में पिछले इंटरनेशनल मैच (IND vs AUS) में भी बारिश की खलल देखे को मिली थी. कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है की इस मैच में एक दो बार गरज के साथ बारिश हो सकती है.

आखरी मुकाबले में भी बारिश ने डाली थी खलल

दरअसल गुवाहाटी का मौसम हमेशा ही मैच में परेशानी डालता है. स्टेडियम में पिछले इंटरनेशनल मुकाबले में भी बारिश हुई थी. पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 2020 को होना था. तब भारत और श्रीलंका आमने सामने थे और टी20 मैच लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.

मैच से पहले मीडिया से मुखातिब हुए भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को फिर से देखना शानदार है. द्रविड़ ने कहा, ‘जून के बाद से जब से सारी पाबंदियां हटी हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारे स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं. यह देखना शानदार है.’

IND vs SA के दुसरे टी20 मुकाबले में दोनों देशों की टीमें

IND vs SA 2022
IND vs SA 2022

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, उमेश यादव

टीम दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, हेनरिक

Tagged:

Rohit Sharma IND VS SA