भारत की जीत पर फूट-फूट कर रोते दिखे तस्कीन अहमद, वायरल हुआ हैरान करने वाला VIDEO
Published - 04 Nov 2022, 04:55 AM

टी20 विश्व कप के ग्रुप-1 के सुपर-12 राउंड का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एडिलेड में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान शकीब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 184 रन बनाए। भारत की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। उनके अर्धशतक की बदौलत भारत ने इस मैच को 5 रनों से जीत लिया।
इस रोमांच से भरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं इस हार के साथ बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी समेत फैंस की आंखे भी नम दिखाई दी। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत ने जीता 5 रनों से मुकाबला
बांग्लादेश टीम की सलामी जोड़ी ने 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार तेज शुरूआत दिलाई। लिटन दास और शांतो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। हालांकि बारिश हो जाने की वजह से मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा। उसके बाद डक वर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश टीम के सामने 16 ओवरो में 151 रनों का लक्ष्य मिला।
बारिश बंद होने के बाद मैच एक बार फिर से शुरू हुआ। वहीं 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल के जबरदस्त रन आउट से भारतीय टीम को पहली सफलता मिली। इस विकेट के साथ ही बांग्लादेश की टीम मैच से दूर होती चली गई।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot-9.png)
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच रोमांच से भरे मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेशी टीम को 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 145 रन ही बनाने दिए। वहीं इस मुकाबले के आखिरी ओवर में जीत के लिए बांग्लादेश को 20 रनों की जरूरत थी। लेकिन भारत के बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन कर आखिरी ओवर में सिर्फ 14 रन ही दिए और भारत को मुकाबले में 5 रनों से जीत मिली।
हार के साथ डग आउट में बैठे तस्कीन अहमद मैच खत्म होने के बाद फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दिए। उन्हें इस तरह देख कर मैदान में बैठे दर्शक भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और जोर-जोर से रोने लगे। वहीं उनका ये वीडियो बांग्लादेश फैंस के लिए दिल तोड़ देना वाला है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है-
— Bleh (@rishabh2209420) November 2, 2022
apna bachpan yaad agaya hum bhi issi age se cricket ke chakkar mai rou rahay hain pic.twitter.com/uIf2tLAnSM
— nma (@namaloomafraaad) November 2, 2022
Tagged:
IND vs BAN Arshdeep Singh india cricket team bangladesh cricket team