प्यार के लिए Imran Tahir ने छोड़ा अपना मुल्क पाकिस्तान, 3 साल तक रहे क्रिकेट से दूर, जानिए पूरी स्टोरी यहां

Published - 28 May 2022, 05:46 PM

Imran Tahir

Imran Tahir: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) क्रिकेट गलियारों में एक बड़ा नाम है। इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने अपने समय में अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने डेल स्टेन, मोर्नी मोर्केलऔर वर्नन फिलेंडर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ अपना क्रिकेट करियर शेयर किया है।

ताहिर का क्रिकेट जितना रोमांचक और शानदार रहा है, उनकी लवस्टोरी भी उतनी ही दिलचस्प और रोमांटिक रही है। ताहिर ने भारतीय मूल की लड़की से प्यार किया फिर उसके साथ शादी के बंधन में बंधे। आइए आपको ताहिर की दास्तान-ए-मोहब्बत के बारे में बताते हैं।

रिटेल सेल्समैन के रूप में Imran Tahir ने किया है काम

Imran Tahir-South Africa

पाकिस्तान के लाहौर में 27 मार्च 1979 को इमरान ताहिर का जन्म हुआ था। वह छोटी उम्र से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण, उन्हें 16 साल की उम्र में पेस शॉपिंग मॉल में एक रिटेल सेल्समैन के रूप में काम करना पड़ा। इमरान छुट्टी के दिन या काम हो जाने के बाद क्रिकेट इए प्रैक्टिस करते थे।

उनकी जिंदगी ने नया रुख तब लिया जब उन्हे पाकिस्तान यू-19 के ट्रायल के लिए चुना गया। उस समय क्रिकेटर ने सोचा था कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से चंद कदम दूर है। लेकिन वो कहते हैं ना कि होता वही है जो किस्मत में लिखा होता है। वक्त से पहले और किस्मत से किसी को कुछ नहीं मिलता। बस यही इमरान के साथ भी हुआ। कई ट्रायल देने के बाद भी इमरान आगे नहीं बढ़ पाए।

जानिए Imran Tahir की दास्तान-ए-मोहब्बत

Imran Tahir

इमरान ताहिर (Imran Tahir) अंडर-19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए गई थी, इसी दौरान उनकी मुलाकात अपनी टू-बी वाइफ सुमैया दिलदार से हुई। उनके साथ हुई एक मुलाकात ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। इस मुलाकात का असर दोनों की जिंदगी पर पड़ा। सुमैया उस समय एक पेशेवर मॉडल थीं।

इमरान को दिलदार को देख लव एत फर्स्ट साइट हो गया था, लेकिन सुमैया ने उन्हे दोस्त माना। साउथ अफ्रीका दौरे के बाद इमरान वापिस अपने घर लौट आए। इसके बाद क्या था फिर वह सुमैया को याद करने लगा और अक्सर उससे मिलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के ट्रिप्स पर जाता था। कुछ मुलाकात बाद सुमैया को एहसास हुआ कि, इमरान उनसे मिलने और समय बिताने के लिए इतने प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान दिलदार को भी क्रिकेटर से प्यार हो गया।

2007 में की Imran Tahir ने शादी

Imran Tahir

फिर कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। इन दोनों की शादी मुश्किल थी क्योंकि इमरान पाकिस्तानी थे और सुमैया साउथ अफ्रीका की रहने वाली। जब इमरान पाकिस्तान टीम में शामिल होने की पूरी कोशिश कर रहे थे, तब सुमैया ने कहा कि वह अपनी मातृभूमि दक्षिण अफ्रीका को कभी नहीं छोड़ेगी। काफी बातचीत के बाद इमरान ने अपने प्यार के आगे घुटने टेक दिए और अपने प्यार सुमैया से शादी करने के लिए पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया।

2007 में इमरान ने धूमधाम से सुमैया के साथ शादी की। शादी के बाद उन्होंने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में एंट्री की कोशिश की। साउथ अफ्रीका में तीन साल बिताने और काफी संघर्ष करने के बाद 2011 में उन्हे साउथ अफ्रीका टीम में जगह दी गई। इसके बाद उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए और साउथ अफ्रीका टीम के दरवाजे उनके हमेशा के लिए खुल गए।

Imran Tahir का है एक बेटा

Imran Tahir

हालांकि उनका पाकिस्तान छोड़ने का फैसला गलत नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान टीम में जहां उन्हे प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल रहा था वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में रहकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। बता दें कि शादी के कुछ साल बाद सुमैया और इमरान ने अपनी जिंदगी में अपने बेटे गिबरान का स्वागत किया। इन दोनों की रोमांटिक एंड मैजिकल लव स्टोरी सच्चे प्यार को लेकर हमारे विश्वास को और अधिक मजबूत करती है।

Tagged:

imran tahir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.