6,6,6,4... इफ्तिखार चाचू ने विराट कोहली की तरह की हारिस रउफ की पिटाई, लगातार 3 छक्के जड़कर मचाया कोहराम, वायरल हुआ VIDEO

Published - 20 Jan 2023, 11:43 AM

6,6,6,4... इफ्तिखार चाचू ने विराट कोहली की तरह की हारिस रउफ की पिटाई, लगातार 3 छक्के जड़कर मचाया कोहर...

Iftikhar Ahmed: बांग्लादेश में इस समय बीपीएल यानी बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 19 जनवरी को इस लीग का 18वां मुकाबला फॉर्च्यून बरिशल और रंगपुर राइडर्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले का आयोजन ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में किया गया. जिसमें फॉर्च्यून ने 67 रनों के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद ने विराट कोहली की तरह अपने ही हमवतन खिलाड़ी हारिस रउफ की जमकर सुताई की. जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

Iftikhar Ahmed ने की हारिस रउफ की सुताई

Iftikhar Ahmed

आपको बता दें कि आईसीसी T20 विश्वकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में तेज़ तर्रार गेंदबाज़ हारिस रउफ की जमकर सुताई की थी. जिसके बाद अब हारिस के हमवतन इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रउफ को रिमांड पर लिया है.

दरअसल, फॉर्च्यून बरिशल की पारी का 19वां ओवर रंगपुर राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रउफ डाल रहे थे. जिसमें चाचू (इफ्तिखार अहमद) ने हारिस को आड़े हाथों ले लिया. इफ्तिखार ने हारिस के इस ओवर में 3 लगातार छक्के जड़कर तहलका मचा दिया. उन्होंने हारिस के लय बिगाड़ दी थी. इसके अलावा अहमद ने एक चौका भी जड़ा था.

जहां हारिस ने इससे पहले अपने 3 ओवर में महज़ 18 रन दिए थे. वहीं इस ओवर में उन्होंने 24 रन लुटाए. जिसके चलते रउफ ने 4 ओवर में 42 रन खर्चे. वहीं अब हारिस की सुताई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इफ्तिखार अहमद ने जड़ा तूफानी शतक

Iftikhar Ahmed

रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फॉर्च्यून बरिशल का प्रतिनिधित्व करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने तूफानी शतक जड़ा है. उन्होंने महज़ 45 गेंदों का सामना कर 222.22 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 100 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह अंत तक नाबाद भी रहे.

अहमद (Iftikhar Ahmed) के ताबड़तोड़ शतक की वजह सेफॉर्च्यून बरिशल ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रंगपुर राइडर्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के चलते 171 रन बनाए. ऐसे में रंगपुर 67 रनों के बड़े अंतराल से हार गई.

यह भी पढ़ें: VIDEO: IPL के बाद अफ्रीका टी20 लीग में भी काव्या मारन की खूबसूरती का छाया जादू, लाइव मैच में मिला शादी का प्रपोजल

Tagged:

Haris Rauf हारिस रउफ Bangladesh Premier League Iftikhar Ahmed BPL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.