ICC Test Ranking- Virat Kohli-Jasprit Bumrah

आईसीसी (ICC) द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है. रैंकिंग में उन्हें अच्छा खासा उछाल मिला है. उन्होंने वहीं बल्लेबाजों की लिस्ट में भी कुछ खिलाड़ियों को अच्छा खासा फायदा हुआ है. विराट कोहली को खराब प्रदर्शन का नुकसान झेलना पड़ा है. आईसीसी (ICC) की तीनों रैंकिंग में किसे कौन सी पोजिशन से हाथ धोना पड़ा है और किसे फायदा हुआ है. इसके लिए आप हमारे इस पूरे आर्टिकल को जरूर पढ़ें…

बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली को लगा बड़ा झटका

Virat Kohli

आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो बेंगलुरू टेस्ट मैच में 107 रन की शतकीय पारी खेलने वाले श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को अपने प्रदर्शन का ईनाम मिला है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भले ही टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन, रैंकिंग में उन्हें जबरदस्त 3 अंक उछाल के साथ  सीधा 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपनी औसत के साथ टेस्ट रैंकिंग की पोजिशन से भी हाथ धोना पड़ा है.

 ICC Test Batting Ranking
PC- ICC

4 अंक फिसलकर अब कोहली सीधा 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम 1 अंक की बढ़त के साथ 8वें पायदान पर काबिज हो गए हैं. इसके अलावा दोनों टेस्ट मैचों में महत्वपूर्ण रनों का योगदान देने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टॉप-10 लिस्ट में 10वें स्थान पर बरकरार हैं. वहीं पहले पायदान पर अभी भी मार्नस लाबुशेन बने हुए हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग में जस्सी को बेहतरीन प्रदर्शन का मिला शानदार तोहफा

Jasprit Bumrah

आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो टॉप 5 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने अपनी जगह बना ली है. बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले जस्सी को 6 अंक का जबरदस्त फायदा हुए है. 830 प्वॉइंट्स के साथ अब वो इस रैंकिंग लिस्ट में चौथे स्थान पर विराजमान हो गए हैं.

 ICC Test Bowling Ranking
PC- ICC

एक तरफ जहां जसप्रीत बुमराह ने लंबी छलांग लगाई है तो वहीं शाहीन अफरीदी से लेकर काइल जेमीसन, टिम साउथी, जेम्स एंडरसन, नील वेगनर और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को अपनी-अपनी पुरानी रैंकिंग से हाथ धोना पड़ा है. जिसे आप हमारी रिपोर्ट में साझा की गई अपडेट लिस्ट में देख सकते हैं.

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने खोई अपनी पोजिशन

ravindra jadeja

आखिर में बात करते हैं आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग की, जिसमें ज्यादा कुछ बदलाव तो नहीं हुआ है. लेकिन, भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा को अपने पहली पोजिशन गंवानी पड़ी है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जिस लय में वो दिखाई दिए थे, दूसरे मैच में उनका जलवा फीका रहा था. यही कारण है कि इसका फायदा विंडीज ऑलराउंडर को मिला है.

 ICC Test All-Rounder Ranking

दरअसल जेसन होल्डर एक अंक की बढ़त के साथ अब सीधा पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं. वहीं रविंद्र जडेजा पहले स्थान से खिसकर अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन अभी तीसरे स्थान पर बरकरार हैं.