किवी ऑलराउंडर ने बताई आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली के लिए क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती

Published - 05 May 2021, 06:08 PM

माइकल वॉन ने भारत की B टीम के हाथों मिली हार को लेकर जस्टिन लैंगर की खिंचाई, तो मिला ऐसा जवाब

भारत में कोरोना वायरस के चलते बायो बबल ब्रेक हो गया और बीसीसीआई ने IPL 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। अब सभी की नजरें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है। ये मैच भारत-न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर 18 जून से खेला जाने वाला है। इस बड़े मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारतीय टीम को लेकर टिप्पणी की है।

विराट कोहली के लिए मुश्किल होगा प्लेइंग-11 चुनना

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस बड़े मैच से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने विराट कोहली की सबसे बड़ी सिरदर्दी का जिक्र किया है। आईसीसी के ट्विटर अकाउंट पर कीवी ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लिखा कि,

"जितने खिलाड़ी भारत के पास है, वो सभी विभागों को कवर कर सकते हैं। क्योंकि इन दिनों भारत को कई अच्छे सीम गेंदबाज मिले हैं और स्पिनर भी। इसलिए मेरी नजर में उनके लिए लिए सबसे कठिन प्लेइंग इलेवन चुनना होगा।"

18-22 जून को खेला जाएगा Test Championship

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करते हुए ICC Test Championship के फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच चुकी थी। परिणामस्वरूप विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।

विराट के सामने होगा अंतिम एकादश चुनने में मुश्किल

Test Championship

भारत की टेस्ट टीम बेहद मजबूत है और तो और टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी इतनी मजबूत है कि अब चयनकर्ताओं को स्काड चुनना बहुत ही मुश्किल होने वाला है। इससे भी अधिक मुश्किल भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनना और भी मुश्किल होगा।

तेज गेंदबाजी इकाई की बात करें, तो मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे कई विकल्प हैं। तो वहीं ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए भी रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल जैसे कई विकल्प मौजूद हैं। मगर इन सबमें से कप्तान कोहली सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरकर ICC Test Championship जीतने की दावेदारी पेश करते नजर आ सकते हैं।

Tagged:

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप विराट कोहली आईपीएल 2021 बीसीसीआई कोरोना वायरस
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.