T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया ने 45 दिन पहले ही किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के इस विस्फोटक बल्लेबाज को भी मिली जगह

Published - 01 Sep 2022, 06:38 AM

australia announce squad for t20 world cup 2022 tim david

ICC T20 WC 2022: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के शुरू होने में अब 50 दिन से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में सभी टीमों ने अब इस मेगा आईसीसी इवेंट के लिए तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. इसी बीच T20 वर्ल्डकप की मेजबानी कर रही ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. पिछली बार इस खिताब पर कब्जा करने वाली कंगारू टीम ने अपने दल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज को भी T20 वर्ल्डकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है.

ऑस्ट्रेलिया ने की ICC T20 WC 2022 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा

Australia Cricket Team

आपको बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया ने आगामी T20 वर्ल्डकप 2022 (ICC T20 WC 2022) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच की ही कप्तानी में कंगारू टीम इस टूर्नामेंट में विरोधियों के खिलाफ उतरेगी. वहीं अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ भी टीम का बखूबी हिस्सा हैं.

इसके अलावा ऑलराउंडर्स की बात करें तो, मिचेल मार्श, मार्क्स स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगर जैसे धाकड़ ऑलराउंडर्स भी टीम में शामिल हैं, जो किसी भी वक्त अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से मैच का रुख पलट सकते हैं.

मुंबई इंडियंस के टिम डेविड को भी टीम में किया शामिल

Tim David

26 वर्षीय ताबड़तोड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ टिम डेविड को भी आगामी T20 वर्ल्डकप 2022 (ICC T20 WC 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया है. बता दें कि डेविड इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह एक सिंगापुरियन-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.

डेविड मध्यक्रम में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. जो कि उन्होंने आईपीएल समेत विश्व की अन्य T20 लीग में भी साबित किया है. बता दें कि आईपीएल 2022 में टिम रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने टिम डेविड को स्क्वाड में शामिल करने के बाद कहा,

"वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली, नेचुरल गेंद-स्ट्राइकर है जो टीम में अतिरिक्त बल्लेबाजी गहराई जोड़ देगा जिसे टी 20 क्रिकेट में काफी सफलता मिली है. हम उम्मीद करते हैं कि वह उसी तरह की भूमिका निभाएगा जो वह पिछले कुछ वर्षों में निभा रहा है."

ICC T20 WC 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

Australia Cricket Team Squad for ICC T20 WC 2022

एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्क्स स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, एडम जेम्पा, एश्टन एगर.

Tagged:

Austrailia Cricket Tim David ICC T20 WC 2022 austrailia cricket team ICC T20 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.