टीम इंडिया को घटिया खाना परोसे जाने पर ICC ने लिया एक्शन, BCCI की नाराजगी देख लिया यह फैसला

Published - 26 Oct 2022, 02:13 PM

ICC Action on Team India Food Conflict

टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने ICC से खराब और ठंड़े खाने की शिकायत की थी। जिसके बाद आज यानि 26 अक्टूबर को आईसीसी की तरफ से उनकी शिकायत पर जवाब देखने को मिला है। बता दें कि सभी खिलाड़ी सिड़नी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मिल रहे खाने से नाखुश थे। जिसके चलते भारतीय टीम ने इस संबंध में आईसीसी (ICC) से शिकायत की थी। आईए जानते है आईसीसी ने क्या कुछ कहा-

ICC जल्द सुलाझाया जाएगा भारतीय टीम की सभी परेशानियां

ICC ने कहा कि “वह इस मुद्दे को देख रहे है। और मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर के भोजन के बिना अधिकांश भारतीय क्रिकेटरों के अपने होटल वापस जाने के बाद मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का वादा किया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को एससीजी में अभ्यास सत्र के बाद बढ़िया खाने की उम्मीद थी।

लेकिन केवल वहां फल और ठंडे सैंडविच ही उपलब्ध रहे। सिड़नी में खाने का मेन्यू भारतीय क्रिकेटरों को खुश नहीं करता था। जिन्हें लगभग तीन घंटे तक नेट्स में पसीना बहाने के बाद भरपूर खाना खाने की जरूरत पड़ती है। कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने फल तो लिए लेकिन उनमें से अधिकांश ने पूरे भोजन के लिए होटल वापस जाने का फैसला किया।”

बीसीसीआई ने दिया आश्वासन

BCCI का एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो करेगा पुलिस की मदद - spot fixing bcci anti graft chief meets delhi police - AajTak

वही BCCI ने कहा कि अनौपचारिक रूप से हम ICC को उनकी नाराजगी के बारे में बताएंगे। ICC के एक सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'हां, भारतीय टीम ने हमें अभ्यास के बाद खाने को लेकर अपने मुद्दों के बारे में बताया है। हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।'

बता दे कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अगुवाई कर रहे देश के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की जिम्मेदारी होती है कि खिलाड़ियो के खाने-पीने का ध्यान रखा जाए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'यह किसी बहिष्कार करना नहीं है। कुछ खिलाड़ियों ने फल और सेंडविच लिया लेकिन हर कोई दोपहर का भोजन करना चाहता था और इसलिए उन्होंने होटल वापस जाकर खाना खाया।'

अधिकारी ने आगे कहा है कि "समस्या यह है कि आईसीसी दोपहर के भोजन के बाद कोई गर्म भोजन नहीं दे रही है। बात दे कि किसी बड़े टूर्नामेंट में मेजबान संघ खानपान का ध्यान रखता है। और वे हमेशा एक अभ्यास सत्र के बाद गर्म भारतीय भोजन प्रदान करते हैं। लेकिन ICC के लिए ये नियम सभी देशों के लिए समान।

Tagged:

icc Iindian cricket team bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.