डेवॉन कॉन्वे को चुना गया जून महीने का 'प्लेयर ऑफ द मंथ', डेब्यू मैच में लगाया था दोहरा शतक

Published - 12 Jul 2021, 09:50 AM

devon

आईसीसी ने जून महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी का नाम घोषित कर दिया गया है। जून में अपने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका परिणाम है कि उन्हें जून महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के रूप में चुना गया है। इसके अलावा महिला स्पिनर Sophie Ecclestone को भी वुमेन्स 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के रूप में चुना गया है।

Devon Conway ने डेब्यू मैच में लगाया था दोहरा शतक

Devon Conway

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) ने जून में इंग्लैंड और कीवी टीम के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कॉन्वे ने डेब्यू मैच पर दोहरा शतक ठोका था। इसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वह पहली पारी में अर्धशतक लगाई थी। कॉन्वे ने जून में 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 63.16 के औसत के साथ 379 रन बनाए। आईसीसी ने बयान जारी कर कहा,

“डेवोन कॉन्‍वे ने हमवतन काइल जैमिसन जिसे भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है।”

Devon Conway ने जताई खुशी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Devon Conway ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड चुने जाने को लेकर खुशी जाहिर की है। कॉनवे ने कहा,

“इस अवॉर्ड को पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के आधार पर मुझे यह पुरस्कार मिला जो मेरे लिए विशेष है।”

Sophie Ecclestone चुनी गईं महिला खिलाड़ी

devon conway

जहां एक तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Devon Conway को पुरुष क्रिकटरों मं प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। तो वहीं बाएं हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन टैमी ब्यूमोंट के बाद पुरस्कार जीतने वाली दूसरी अंग्रेजी महिला बनीं हैं, जिन्हें फरवरी में ताज पहनाया गया था। सोफी ने भारत की शेफाली वर्मा और स्नेह राणा को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीता। उन्होंने ब्रिस्टल टेस्ट मैच में भारत के 8 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वनडे मैच में भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए। एक्लेस्टोन ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा।

"यह पुरस्कार जीतना वाकई अच्छा है। हमने काफी लंबे समय बाद एक साथ तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। इसलिए टेस्ट और सफेद गेंद की सीरीज में मेरे प्रदर्शन के लिए पहचाना जाना अच्छा लगता है। हम एक टीम के रूप में खुश हैं कि हमने इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन किया है। हम टेस्ट मैच जीतना पसंद करते लेकिन उम्मीद है कि हम बाकी सीरीजों को जीतें।”

Tagged:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप आईसीसी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.