BBL 2021-22 में शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने जताई IPL खेलने की इच्छा, 18 की उम्र में टूटी थी कमर

Published - 10 Jan 2022, 08:17 AM

Hayden Kerr, BBL 2021-22

BBL 2021-22 में सिडनी सिक्सर (Sydney Sixers) के शानदार प्रदर्शन में टीम के तेज गेंदबाज हेडन कर (Hayden Kerr) की भूमिका बेहद अहम है। हेडन इस साल के बीबीएल सीजन (BBL 2021-22) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बिग बैश लीग के11वें सीजन में 10 मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके हैं।

IPL खेलने की जताई इच्छा

Hayden kerr

ऑस्ट्रेलिया की लीग बीबीएल(BBL) में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अब भारतीय टी-20 लीग आईपीएल (IPL) में खेलने की इच्छा जाहिर की है। हेडन कर का कहना है कि वो इस साल होने वाले आईपीएल (IPL) के मेगा ऑक्शन में अपना नाम जरूर देंगे। हेडन इस साल के बीबीएल सीजन (BBL 2021-22) में सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर उभरे हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी इसका सबूत है।

बेहतरीन ऑलराउंडर हैं हेडन कर

Hayden Kerr

हेडन कर ने अपने शानदार बीबीएल सीजन के बाद कहा कि,

मैं अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में रखना चाहता हूं। मेरे कुछ लक्ष्य हैं और उन्हें हासिल करने के लिए बिग बैश लीग मेरी सीढ़ी है।

आपको बता दें कि, हेडन एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलते हैं। उन्हें हाल ही में न्यू साउथ वेल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। जहां उन्होंने एक पारी में अर्धशतक लगाया और तीन विकेट भी झटके थे।

सिर्फ 18 की उम्र मे टूटी थी कमर

Hayden kerr

हेडन कर की कहानी बेहद दिलचस्प है, सिर्फ 18 साल की उम्र में हेडन की कमर में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद क्रिकेट की दुनिया में करियर बनाने को लेकर संशय हो गया था। इस दौरान हेडन अपनी यूनिवर्सिटी टीम का हिस्सा थे। इस चोट के बाद हेडन को तेज गेंदबाजी छोड़ते हुए बल्लेबाजी की तरफ रुख करना पड़ा, इसमें भी उन्होंने शानदार कामयाबी हासिल की थी। वक्त के साथ उन्होंने तेज गेंदबाजी करना भी शुरू कर दिया। अब हेडन बीबीएल में कामयाबी के बाद दुनिया की सबसे कठिन टी-20 लीग आईपीएल में अपना हुनर दिखाना चाहते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें कि, IPL 2022 के लिए ऑक्शन अगले 2 महीने के भीतर हो सकता है। इस साल आईपीएल में 2 नई टीमें और जुड़ने जा रही हैं। इसके अलावा मौजूदा सभी 8 टीमों को अपनी टीम शुरुआत से बनाने की जरूरत है। लिहाजा अगर हेडन कर जैसे ऑलराउंडर IPL 2022 के ऑक्शन में आते हैं, तो कई टीमें इनको अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी बोली तक लगा सकती हैं।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | BBL 2021-22 Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| BBL 2021-22 News | Cricket Live Score

Tagged:

IPL 2022 cricket BBL 2021-22