Hardik Pandya को मिलेगी T20 फॉर्मेट की कप्तानी, चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद Roger Binny ने उठाया अगला कदम!

Published - 19 Nov 2022, 05:08 AM

Hardik Pandya-Rohit Sharma

Hardik Pandya को मिलेगी T20 फॉर्मेट की कप्तानी, चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद Roger Binny ने उठाया अगला कदम!∼

Hardik Pandya: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से पूरे 10 विकेट से हारी थी. जिसके चलते एक बार फिर टीम इंडिया समेत उनके फैंस का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना, सपना ही रह गया. वहीं भारत की इस हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने T20 में भारतीय टीम का कप्तान बदलने की सलाह दी है. इतना ही नहीं बल्कि फैंस का भी यही मानना है कि रोहित शर्मा की जगह T20 में किसी और को कप्तान बनाया जाना चाहिए. वहीं अब बीसीसीआई ने भी इस मुद्दे पर पर फैसला लिया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) T20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

Hardik Pandya बनेंगे T20 फॉर्मेट के कप्तान

Hardik Pandya

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्प्लिट केप्टैन्सी को अपनाने का फैसला किया है. मतलब अब अलग-अलग फॉर्मेट में भारतीय टीम के अलग-अलग कप्तान नज़र आ सकते हैं. वहीं रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या T20 फॉर्मेट में टीम के अगले कप्तान होंगे. जबकि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे.

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी T20 फॉर्मेट में कप्तान बदलने वाली बात को गलत नहीं कहा है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कप्तानी के लिए T20 में हार्दिक पंड्या को बैक भी किया है.

हार्दिक के पास कप्तानी का है अच्छा अनुभव

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी करते हुए नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को उनके पहले ही आईपीएल सीज़न में चैंपियन बनाया था. जिसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की T20 सीरीज़ में कप्तान बनाया गया था. जो भारत 2-0 से जीत गया था.

वहीं अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की रोमांचक T20 श्रृंखला के लिए भी हार्दिक पंड्या को ही कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई को हार्दिक पर पूरा भरोसा है. ऐसे में बहुत जल्द पंड्या T20 फॉर्मेट में भारत के परमानेंट कप्तान के रूप में नज़र आ सकते हैं.

Tagged:

Roger Binny indian cricket team hardik pandya Rohit Sharma bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.