Team India

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को इंग्लैंड दौरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. तभी से ही वो लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्हें टीम में न शामिल करने की वजह से सोशल मीडिया के जरिए फैंस चयनकर्ताओं पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. पांड्या को टीम में जगह न देने का कारण उनकी गेंदबाजी बताई गई है. बीते कुछ सालों वो निरंतर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जो चयनकर्ताओं के लिए भी एक बड़ी चुनौती रही है, इसी बीच उन्हें लेकर पूर्व चयनकर्ता ने बड़ा बयान दे दिया है.

पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने हरफलमौला खिलाड़ी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

hardik pandya

दरअसल गेंदबाजी न करने की वजह से टीम से बाहर होने के बाद पांड्या लोगों के बीच जमकर चर्चा बटोर रहे हैं. उन्हें लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने भी बड़ी बात कह दी है. इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने वाली चयन समिति के फैसले का सपोर्ट करते हुए सरनदीप ने कहा कि,

यह हार्दिक पांड्या (hardik pandya) यदि गेंदबाजी में भूमिका नहीं निभा पाता है, तो वह छोटे प्रारूपों के टीम में भी जगह बनाने का हकदार नहीं है. मालूम हो कि साल 2019 में हार्दिक को बैक इंजरी के चलते सर्जरी करवानी पड़ी थी. इसके बाद वह लगातार गेंदबाजी करने में कामयाब नहीं रहे हैं. जिसके चलते अब टीम को उनके ऑलराउंडर होने का फायदा नहीं हो पा रहा है. यह बड़ा कारण है कि, इस बार उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है.

छोटे फॉर्मेट के मैचों में भी खेलने के हकदार नहीं हैं पांड्या

WhatsApp Image 2021 05 14 at 4.18.02 PM

सरनदीप का कार्यकाल इसी साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद खत्म हो गया था. लेकिन, इंग्लैंड दौरे पर युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को 20 सदस्यीय टीम में देखने के बाद उन्होंने हैरानी जताई थी. इस बारे में पूर्व स्पिनर सरनदीप ने हाल ही में पीटीआई भाषा से भी बात की है. जिसके जरिए उन्होंने हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को लेकर अपनी राय दी है.

इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि,

‘पांड्या को टेस्ट के लिए नजरअंदाज करने का चयनकर्ताओं का फैसला समझ में आता है. वो अपनी सर्जरी के बाद नियमित तौर पर गेंदबाजी नहीं कर पाया है. इसलिए मेरा मानना है कि, उन्हें छोटे फॉर्मेट की भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने के लिए वनडे में 10 और टी20 में चार ओवर करने होंगे. वह केवल एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में नहीं खेल सकते हैं.’

पांड्या के न गेंदबाजी करने से टीम के संतुलन पर पड़ता है असर- सरनदीप

WhatsApp Image 2021 05 14 at 4.18.34 PM

आगे इसी सिलसिले में बात करते हुए सरनदीप सिंह ने कहा कि

‘यदि हार्दिक गेंदबाजी नहीं करता है, तो इसका असर टीम के संतुलन पर पड़ता है. इसलिए आपको अलग से टीम में अतिरिक्त गेंदबाज को रखना होगा जिससे सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी को बाहर करना होगा. क्योंकि इसका असर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हम देख चुके हैं. हम गेंदबाजी में केवल 5 ऑप्शन के तौर पर नहीं उतर सकते हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि,

‘फिलहाल अभी टीम के पास वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा के तौर पर कई ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. शार्दुल ठाकुर भी एक तरह से ऑलराउंडर बन सकते है. इन लोगों ने साबित किया है कि, यदि हार्दिक पांड्या (hardik pandya) गेंदबाजी नहीं कर सकते तो यह खिलाड़ी इस काम को पूरा कर सकते हैं.’