अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, हार्दिक पांड्या कर रहे हैं नेट्स पर बल्ले व गेंद के साथ कड़ी मेहनत
Published - 04 Jul 2021, 05:40 AM

Table of Contents
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम प्रैक्टिस के लिए नेट्स पर उतर चुकी है। आगामी टेस्ट सीरीज में यकीनन टीम मैनेजमेंट परिस्थितियों के अनुसार ही टीम का चुनाव करेगी। अब इस बीच टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या इस वक्त बल्ले व गेंद दोनों से ही नेट्स पर मेहनत कर रहे हैं।
बल्ले व गेंद के साथ कर रहे कड़ी मेहनत
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आखिरी टेस्ट मैच 2918 में खेला था। एक लंबे वक्त के बाद हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। ऐसे में यकीनन वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम के लिए अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे। तो वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल को पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं इसपर टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है,
"हार्दिक पांड्या एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज के रूप में (नेट्स में) कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अक्षर पटेल पर, हम कल टीम संयोजन पर एक कॉल करेंगे।"
टीम में नहीं बनती दिख रही हार्दिक की जगह
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबले के साथ सीरीज का आगाज होगा। वैसे फाइनल डिसीजन पिच को देखकर लिया जाएगा, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि टीम 5 गेंदबाज ( 3 स्पिनर व 2 तेज गेंदबाज) के साथ मैदान पर उतरेगी।
अब ऐसे में टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह का होना पक्का है और दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में इशांत शर्मा व मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में पांड्या की जगह बनना मुश्किल है।
अक्षर पटेल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
रविंद्र जडेजा के इंजरी के चलते टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को स्क्वाड में शामिल किया। अक्षर ने अब तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। लेकिन वह गुजरात के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
यदि टीम 3 स्पिनरों के साथ उतरती है, तो ऐसा माना जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन व कुलदीप यादव का खेलना तय है। तीसरे स्पिनर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर व अक्षर पटेल के बीच किसी को एक को पिक किया जाएगा। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिनर को अच्छी तरह नहीं खेल पाते हैं और संघर्ष करते नजर आते हैं। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
Tagged:
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया अंजिक्य रहाणे