हार्दिक पंड्या ने खेला अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच

Published - 26 Jul 2017, 08:45 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू हो गया, जिसमे भारतीय टीम 26 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी, जिसमे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. श्रीलंका के खिलाफ इस पहले टेस्ट में जहाँ लोकेश राहुल को बुखार के कारण फिट ना होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर रखा गया, वहीं वनडे में अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को उनके जीवन का पहला टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिला. भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में तीन आलराउंडर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं.

हार्दिक के हैं जीवन का पहला टेस्ट

भारतीय टीम में पिछले काफी समय से एक गेंदबाज आलराउंडर खिलाड़ी की खोज चल रहीं थी जो कि गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी भी कर सके हार्दिक ने जब से भारतीय टीम में पदार्पण किया हैं, उस समय टीम के लिए उन्होंने समय समय पर अपने बल्ले और गेंद के जरिये महत्वपूर्ण भूमिका को अदा किया हैं. हार्दिक के तेज गेंदबाज आलराउंडर हैं जिससे टीम को और अधिक लाभ होता हैं, क्योकि जब टीम विदेशीं दौरों पर जाती हैं तो वहां पर टीम को एक ऐसे खिलाड़ी को जरूरत होती हैं, जो टीम के लिए तेज गेंदबाजी भी कर सके साथ में निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर ले और हार्दिक को टीम इसी भूमिका में देख रही हैं.

यहाँ पर देखिये हार्दिक का टेस्ट डेब्यू

https://twitter.com/abhishkpandey29/status/890061992865796096

आईपीएल की देन हैं हार्दिक पंड्या

आईपीएल के होने से भारत की क्रिकेट को काफी लाभ हुआ जिसमे कई ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जिन्हें इतने बड़े मंच पर मौका मिलने के बाद उन्होंने इसे पूरी तरह से भुनाया हैं और इसके जरिये कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायीं हैं, जिसमे हार्दिक पंड्या भी काफी बड़ा नाम हैं. हार्दिक ने 2015 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला था, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस मौके को पूरी तरह से भुनाया जिसके बाद उन्हें 2016 की जनवरी में भारतीय टीम में जगह मिली और हार्दिक ने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला.

140 की गति से गेंद डालते हैं हार्दिक

हार्दिक पंड्या की खासियत ये हैं कि वे 140 की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं, जो कि बल्लेबाजों को चकमा देने का काम करती हैं क्योकि हार्दिक का रनअप काफी छोटा हैं, इसके आलावा हार्दिक बल्लेबाजी में टीम के लिए ऐसे हिटर का काम करते हैं, जो कि किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करके टीम के स्कोर को तेज गति देने का काम कर सकते हैं. हार्दिक ने अपने अभी तक छोटे से कैरियर में इस बात से सभी को परिचित भी करा दिया हैं, क्योकि उनके अंदर गेंद को मैदान से बाहर मारने की अद्भुत क्षमता हैं.

17 वनडे और 19 टी20 के बाद मिला मौका

हार्दिक पंड्या को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका काफी जल्दी मिल गया क्योकि उन्होंने अभी तक सिर्फ 17 वनडे मैच ही खेले हैं और इतनी जल्दी मौका मिलने का कारण उनका आलराउंडर प्रदर्शन हैं. हार्दिक ने अपने 17 वनडे में 41.29 के औसत से 289 रन बनाएं हैं इसके हार्दिक ने 19 विकेट भी वनडे में हासिल किये हैं.

Tagged:

india vs srilnka hardik pandya ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.