हार्दिक पांड्या में हमेशा से ही था गेंदबाजी के लिए जुनून, कोच ने दिया अहम बयान

Published - 14 Jul 2021, 02:00 PM

IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में इन बदलावों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर मौजूद हैं। सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी, क्योंकि वह लंबे वक्त बाद रेगुलर गेंदबाजी करते नजर आने वाले हैं। दौरे से पहले उनके बचपन के कोच जितेंद्र सिंह ने हार्दिक की गेंदबाजी की तारीफ की है। उनका कहना है कि वह हार्दिक की सफलता को देखकर बिलकुल भी हैरान नहीं हैं, क्योंकि वह हमेशा से ही गेंदबाजी के लिए जुनूनी थे।

Hardik Pandya में था हमेशा गेंदबाजी के लिए जुनून

Hardik Pandya

स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सर्जरी के बाद से रेगुलर गेंदबाजी नहीं की है। पिछले दो सीजनों से वह आईपीएल में गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए भी अधिक गेंदबाजी करते नहीं दिखे हैं। अब हार्दिक के बचपन के कोच जितेंद्र सिंह ने कहा,

“उनके पास हमेशा गति और स्विंग थी और तेज गेंदबाजी के लिए एक विशेष जुनून था। अगर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहता है तो उसके लिए 3 चीजें सबसे महत्वपूर्ण हैं। उनमें हमेशा वह क्षमता थी और उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। इसलिए, मैं हैरान नहीं हूं।"

प्रॉपर गेंदबाज के रूप में है अपार क्षमता

एख ओर जहां कोच ने Hardik Pandya की गेंदबाजी की सराहना की। तो वहीं उनका कहना है कि हार्दिक गेंदबाज अभी तक अपनी वास्तविक क्षमता तक नहीं पहुंचे हैं और अभी भी उनके पास बहुत कुछ है। उन्होंने कहा,

"इसके विपरीत, उसने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जैसा मैंने उससे उम्मीद की थी। एक प्रॉपर गेंदबाज के रूप में उनमें अपार क्षमता है।"

श्रीलंका दौरे पर होंगी पांड्या पर नजरें

hardik pandya

ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने वर्कलोड मैनेज करने के कारण पिछले काफी वक्त से नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं की है। मगर श्रीलंका दौरे पर खेले गए इंट्रा स्क्वाड मैच में गेंदबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने ये बयान भी दिया है कि वह आगामी सीमित ओवर सीरीज में गेंदबाजी करना चाहते हैं। देखना दिलचस्प होगा की पांड्या लंबे वक्त बाद गेंद के साथ मैदान पर कैसे नजर आते हैं। उन्हबोंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर थोड़ी बहुत गेंदबाजी की थी, लेकिन वह सहज नजर आए थे।

Tagged:

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया श्रीलंका बनाम भारत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.