Harbhajan Singh ने अश्विन को ODI में फॉर्मेट में बताया बेअसर, 'कुलचा' को वापस चाहते हैं टीम में देखना

Published - 26 Jan 2022, 10:31 AM

harbhajan singh says its time now to bring in the pair of yuzvendra and kuldeep

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मंगलवार को टीम इंडिया के स्पिनरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. साउथ दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज में बेहद खराब रहा था. इस दौरे के खत्म होने के बाद दिग्गज क्रिकेटर्स की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है. अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का क्या कहना है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

भारतीय स्पिनर्स को लेकर आया भज्जी का बयान

Harbhajan Singh

दरअसल पूर्व ऑलराउंडर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कहना है कि भारत के स्पिनर्स वनडे क्रिकेट में बीच के ओवरों में बेहतर नहीं प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. उनका मानना क्या अब वक्त आ गया है कि 50 ओवर के फॉर्मेट में अश्विन से आगे देखें और युजवेंद्र चहल-कुलदीप यादव के संयोजन को वापस लाएं. जिन्हें 'कुलचा' (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) के नाम से जाना जाता है.

हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस श्रृंखला में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तुलना में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स तबरेज शम्सी, केशव महाराज और एडेन मार्करम की तिकड़ी ने सबसे अधिक प्रभावशाली रहे थे और विकेट भी हासिल किए थे.

अश्विन से आगे हमें सोचने की जरूरत

harbhajan singh on R Ashwin

साल 2017 के बाद पहली बार वनडे टीम में 35 वर्षीय अश्विन को मुकाबलों में उतारा गया था और दोनों ही मैच में उन्हें सिर्फ एक सफलता हासिल हुई थी. वहीं तीसरे मैच में उनकी जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया था. जबकि युजवेंद्र चहल को 3 मैच में सिर्फ 2 विकेट मिले थे. इस निराशाजनक प्रदर्शन को पर पूर्व ऑफ स्पिनर का कहना है कि अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों ने अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ रक्षात्मक रुख अपनाया.

इस बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा,

"मुझे लगता है कि इन दो लोगों (ईशांत शर्मा और अश्विन) ने टीम इंडिया के लिए वाकई में बेहतरी प्रदर्शन किया है. चाहे आप टेस्ट क्रिकेट की बात करें या वनडे की. अश्विन के लिए पूरे सम्मान के साथ मुझे लगता है कि वह एक चैंपियन गेंदबाज हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में अब वक्त आ गया है कि भारत एक विकल्प की तलाश करे जो और ज्यादा बेहतर कर सके."

कुलचा जोड़ी के पास वापस जाना अच्छा होगा

harbhajan singh on kuldeep yadav yuzvendra chahal

इस सिलसिले में बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व स्पिनर ने कहा,

"कुलदीप यादव जैसा कोई खिलाड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हम 'कुलचा' संयोजन पर वापस क्यों नहीं जाते और देखते हैं कि वे तालिका में क्या ला सकते हैं? उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं. उनके पास वापस जाना अच्छी बात होगी."

आखिर में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा,

"आर अश्विन और चहल दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेले. उन्होंने गेंद के साथ बहुत ज्यादा अवसर नहीं बनाए. वे अपने दृष्टिकोण से थोड़े रक्षात्मक थे. कई बार वे एक और स्लिप लगाकर विपक्ष पर हमला कर सकते थे. लेकिन, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला."

Tagged:

harbhajan singh Yuzvendra Chahal kuldeep yadav r ashwin Harbhajan Singh Latest Statement
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.