Harbhajan Singh और Javagal Srinath को MCC ने किया इस लिस्ट में शामिल, दिया बड़ा सम्मान
Published - 19 Oct 2021, 03:49 PM

Table of Contents
Team India के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ( MCC ) ने मंगलवार को मानद अजीवन सदस्यता देते हुए 18 क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। श्रीनाथ अभी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के एलीट पैनल (शीर्ष स्तर) के मैच रेफरी हैं. वह भारत के महान तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है।
MCC ने जारी किया बयान
हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ को MCC ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की है। भारत के दो खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के चार-चार, वेस्टइंडीज के तीन, ऑस्ट्रेलिया के दो और न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। एमसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा,
"इस साल की सूची में 12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से आठ को प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिसमें आधुनिक खेल के कुछ सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी भी शामिल हैं।"
ये खिलाड़ी भी हैं लिस्ट में शामिल
लंदन स्थित MCC को क्रिकेट नियमों का संरक्षक माना जाता है। अब उन्होंने उन खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें उन्होंने आजीवन सदस्यता दी है। हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ के अलावा इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के अलावा इयान बेल और मार्कस ट्रेस्कोथिक को आजीवन सदस्यता का सम्मान मिला है।
लिस्ट में चौथा नाम महिला विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर का है। साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला, हर्शल गिब्स, जैक कैलिस और मोर्ने मोर्कल को इस लिस्ट में जगह मिली है।
भज्जी और श्रीनाथ का रहा शानदार करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 417 विकेट लिए हैं। भज्जी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे हैं। वहीं श्रीनाथ अभी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के एलीट पैनल (शीर्ष स्तर) के मैच रेफरी हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात करें, तो वह भारत के महान तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. उन्होंने वनडे में 315 और टेस्ट में 236 विकेट लिए हैं।
Tagged:
harbhajan singh Sarah Taylor MCC Javagal Srinath team india