RCB की टीम को लगा झटका, ग्लेन मैक्सवेल IPL 2022 के शुरुआती मैचों के लिए नहीं होंगे उपलब्ध, वजह है बड़ी
Published - 16 Feb 2022, 12:07 PM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आगामी पाकिस्तान के दौरे से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 15वें सीजन के शुरूआती मैच भी ग्लेन मैक्सवेल मिस कर सकते हैं. मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 15वें सीजन के लिए रिटेन किया था. ऐसे में RCB की टीम को झटका लग सकता है. ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell)आईपीएल में धंआधार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं.
अगले महीने है Glenn Maxwell की शादी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/glenn.png)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आगामी पाकिस्तान के दौरे से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा वह अपनी शादी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ शुरुआती मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. हालांकि आईपीएल में मैक्सवेल कितने मैचों से बाहर रहेंगे यह अभी साफ नहीं है. मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 15वें सीजन के लिए रिटेन किया था.
''शुरुआत में जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात हुई थी तो उस दौरान पाकिस्तान दौरे की योजना नहीं थी और मेरे पास दो सप्ताह का समय था जिसको लेकर मैं आश्वस्त था कि मैं उपलब्ध रहूंगा लेकिन इस बीच पाकिस्तान दौरे का तय हो गया है, ऐसे में पहले से बनाई हुई मेरी योजनाएं कारगार नहीं हो सकी''
पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलना है. दौरे पर पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जाना है जिसकी शुरुआत 4 मार्च से होगी, जिसके बाद टीम का दौरा 5 अप्रैल को समाप्त होगा. शादी के चलते ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आगामी पाकिस्तान के दौरे से बाहर हो गए हैं.
RCB ने तैयार की दमदार खिलाड़ियों की टीम
विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. हालांकि टीम ने कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल किए हैं, जो कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी तक इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है, माना जा रहा है कि जल्द ही कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा.
डियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दमदार खिलाड़ियों को खरीदने पर अपना फोकस रखा. फ्रेंचाइजी ने दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, फाफ डू प्लेसिस, और हर्षल पटेल को काफी मोटी रकम में खरीदा. RCB ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को टीम में शामिल कर गेंदबाजी मजबूत की तो न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन एलन को लेकर बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत किया. टीम में अब अनुभव और युवा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है.
RCB मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा
जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), फाफ डू प्लेसिस (7 करोड़), आकाश दीप (20 लाख), अनुज रावत (3.40 करोड़), शाहबाज अहमद (4.40 करोड़), महिपाल लोमरोर (95 लाख), शरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), फिन एलन (80 लाख), सुयाष प्रभुदेसाई (30 लाख), चामा वी मिलिंद (25 लाख), अनीशवर गौतम (20 लाख), नवनीत सिसौदिया (20 लाख), डेविड विले (2 करोड़), सिद्दार्थ कौल (75 लाख) और लुविंथ सिसौदिया (20 लाख).
रिटेन खिलाड़ी-
विराट कोहली (15 करोड़)
ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़)
मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
Tagged:
Glenn Maxwell RCB 2022 IPL mega Action 2022 Virat Kohli