टेस्ट मैच के बीच में ही इस खिलाड़ी ने कर ली थी शादी, फिर एक दिन में 2 बार किया लारा को आउट

Published - 24 Feb 2022, 01:33 PM

Glenn Maxwell contract with melbourne stars

ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर कंगारु टीम को 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर भी जाना है। लेकिन अपने शादी की वजह से Glenn Maxwell पाकिस्तान टूर के शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बता दें कि, खबरें हैं कि ग्लेन मैक्सवेल मार्च 27 को है और आईपीएल भी उसी दिन से शुरू होने वाले हैं जिस वजह से वह आईपीएल का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

क्या है Glen Maxwell का फैसला शादी या पाकिस्तान का टूर?

glen maxwell

ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर Glen Maxwell के सामने एक परेशानी खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया को मार्च में पाकिस्तान दौरे पर जाना है और अगले महीने ही Glen Maxwell की शादी है जिस वजह से वह पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा पाएंगे।

25 मार्च को लाहौर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन है। पहला वन डे रावलपिंडी में 29 मार्च को- शादी 27 मार्च को। लाहौर से शादी के लिए दक्षिण भारत पहुंचना और पहले वनडे तक वापस आना, आज के समय में कुछ ऐसा मुश्किल नहीं जिसे 'असंभव' कह दें। अगर मैक्सवेल चाहते तो ऐसा कर सकते थे।

इस खिलाड़ी ने की थी टेस्ट मैच के बीच शादी

Glen Maxwell

साल 2004 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले मेजबान टीम सीरीज जीत चुकी थी। सीरीज में अंतिम प्रोग्राम बनने से पहले बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आंद्रे नेल ने अपने मंगेतर डीन वेइट्ज़ के साथ शादी की योजना बना ली थी। टेस्ट 16 जनवरी को था और 17 जनवरी को शादी। नेल ने भी कोशिश की, कि शादी टाल दें पर सब इंतजाम हो चुके थे- यहां तक की, ढेरों मेहमान बेनोनी में शादी के लिए अपनी फ्लाइट बुक करा चुके थे।

उस समय आंद्रे नेल बहुत ही अच्छे फॉर्म थे और वो सीरीज में तीन बार बार लारा को आउट कर चुके थे। इसलिए टीम को उनकी जरूरत थी। नेल ने उस समय मैच भी खेला और शादी भी की। टेस्ट मैच में पहली बैटिंग साउथ अफ्रीका ने की। मैच के शुरुआत में स्मिथ (139) और गिब्स (192) जोड़े। उसके बाद केलिस (130) चमके और स्मिथ ने दूसरे दिन 604-6 पर पारी समाप्त घोषित की।

वेस्टइंडीज की पारी कि शुरुआत में लाइट खराब होने लग गई थी। अभी स्कोर 7-0 ही था तो अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण खेल एक घंटे पहले रोक दिया गया। स्टेडियम के पास ही हेलिकाप्टर का इंतजाम किया हुआ था। आंद्रे नेल हेलिकाप्टर में बैठ कर बेनोनी के लिए उड़ गए। चर्च के पास ही लेंडिंग का इंतज़ाम था। शादी के अगले दिन नेल सेंचुरियन लौट आए। अगले दिन लारा को आउट किया। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए कहा। उसी दिन लारा को दूसरी बार आउट किया। जिन लारा का विकेट किसी भी गेंदबाज़ के लिए यादगार होता है, उन्हें नेल ने शादी से अगले दिन दो बार आउट किया।

Tagged:

Australia Cricekt Team Glen Maxwell South Africa cricket board Pakistan Cricket Board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.