"दोहरे शतक के बाद ऐसी उम्मीद नहीं थी", ईशान किशन का फ्लॉप प्रदर्शन देख बौखलाए गौतम गंभीर, तीखे शब्दों में कर डाली बेइज्जती

Published - 30 Jan 2023, 11:22 AM

"दोहरे शतक के बाद ऐसी उम्मीद नहीं थी", ईशान किशन का फ्लॉप प्रदर्शन देख बौखलाए गौतम गंभीर, तीखे शब्दो...

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से औसत प्रदर्शन से नाखुश पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज के बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज के बारे में कड़ा बयान जारी किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज के बांग्लादेश में अपने शानदार दोहरे शतक से क्रिकेट जगत को चौंका देने के बाद ईशान से बहुत उम्मीद की जा रही थी। लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं।

किशन को स्पिन खेलना सीखना होगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच से पहले किशन के हालिया प्रदर्शन पर विचार करते हुए, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर को लगता है कि युवा खिलाड़ी को नियमित रूप से स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देना चाहिए। केवल किशन ही नहीं, बल्कि गंभीर को लगता है कि हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की पूरी बल्लेबाजी ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष किया है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए ईशान किशन को लेकर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा,

“मुझे लगता है कि इन युवा खिलाड़ियों को जल्दी से सीखने की जरूरत है कि कैसे स्ट्राइक रोटेट करना है। क्योंकि, इस तरह के विकेट पर मैदान में उतरना और बड़े छक्के मारना आसान नहीं होगा। बांग्लादेश में दोहरा शतक जमाने के बाद किशन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह हैरान करने वाला है। उसके बाद उसने संघर्ष किया, सभी ने सोचा कि उसने जिस तरह की पारियां खेली हैं। उससे उसका ग्राफ बढ़ना शुरू हो जाएगा।"

गंभीर ने दी ये चेतावनी

अपने अनुभव के आधार पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ईशान किशन को चेतावनी दी है कि आगे आने वाले समय में उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा खेलना पड़ सकता है। गंभीर ने कहा,

“ईशान को अभी भी स्पिन खेलने के लिए काफी मेहनत करनी है। क्योंकि, लोग पहले 6 ओवरों में उनके खिलाफ काफी स्पिन का इस्तेमाल करेंगे। क्‍योंकि, वह अभी भी तेज गेंदबाजी को बखूबी खेल लेते हैं। जितनी जल्दी वह स्पिन के खिलाफ सुधार करेगा, उसके लिए उतना ही अच्छा रहने वाला है, खासकर टी20 फॉर्मेट में।”

ईशान किशन ने 32 गेंदों में 19 रन

गौरतलब है कि रविवार (29 जनवरी 2023) को हुए मुकाबले में भारतीय टीम की ओर बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 32 गेंदों का सामने करते हुए मात्र 19 ही रन बनाए। बता दें कि बंगलादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद से ईशान की फॉर्म में बहुत तेजी से गिरावट आई है। उन्होंने उसके बाद अब तक ओडीआई या अन्य किसी फॉर्मेट में अपना कोई अर्धशतक भी पूरा नहीं किया है।

Tagged:

इशान किशन ISHAN KISHAN Gautam Gambhir गौतम गंभीर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.