Gautam Gambhir-MS Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व महान ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का करियर शानदार रहा है. उन्होंने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई है. 2007 T20 वर्ल्डकप फाइनल और 2011 वनडे वर्ल्डकप फाइनल इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. अगर गौतम दोनों फाइनल मुकाबलों में इतना ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ना दिखाते, तो शायद ही भारत 21वीं सदी में कोई विश्वकप जीत पाता. वहीं यह दोनों वर्ल्डकप भारत ने एमएस धोनी के नेतृत्व में जीते थे. ऐसे में गौतम (Gautam Gambhir) ने धोनी के बारे में बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

Gautam Gambhir ने एमएस धोनी को लेकर कही बड़ी बात

Gautam Gambhir-MS Dhoni

आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और भारतीय टीम के पूर्व और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तकरीबन एक दशक तक एक दूसरे के साथ टीम इंडिया के लिए खेला है. साथ ही गंभीर ने एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में 6 मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान भी संभाली है. गंभीर ने माही के अंडर खूब क्रिकेट खेला है.

लेकिन, ऐसा अनुमान लगाया जाता था कि गौतम गंभीर और एमएस के बीच के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है. दोनों ही खिलाड़ियों की आपस में अब बनती नहीं है. ग़ौरतलब है कि गंभीर ने हाल ही में इस पूरे मसले पर अपनी खुलकर राय दी है, और उन्होंने इंटरव्यू में धोनी को पसंद ना करने वाली बात को पूरी तरह से नकार दिया है.

गौतम गंभीर ने धोनी को सराहा

Gautam Gambhir-MS Dhoni

पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने यूट्यूब चैनल पर जतिन सप्रू से बात करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की जमकर सरहाना की है. उन्होंने बताया कि वो धोनी का कितना सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को अगर कभी-भी ज़रूरत होगी तो उनके बगल में खड़े होने वाले वो पहले व्यक्ति होंगे. जतिन सप्रू से बातचीत करते हुए गौतम (Gautam Gambhir) ने एमएस धोनी को लेकर कहा,

“एमएस धोनी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मैंने इसे ऑन एयर कह रहा हूं. मैं इसे 138 करोड़ लोगों के सामने भी कह सकता हूं, अगर कभी जरूरत पड़ी, मैं आशा करता हूँ उन्हें जीवन में कभी जरूरत नहीं होगी. मैं उनके बगल में खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा क्योंकि जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए किया है और वह जैसे इंसान रहे हैं.”

इसके अलावा बता दें कि गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू मैच धोनी से पहले ही साल 2003 में खेल लिया था, जबकि एमएस को टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौका अगले साल 2004 में मिला था. हालांकि अब दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 में भी नज़र आएंगे. एमएस धोनी हमेशा की तरह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. तो वहीं गौतम भी आईपीएल की नई नवेली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर के रूप में नज़र आएंगे.