MS Dhoni

IPL 2022: विश्व की नबर वन T20 लीग आईपीएल का आगाज़ अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. आईपीएल के 15वें एडिशन (IPL 2022) 26 मार्च से शुरू होगा. जिसका पहला मुकाबला पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ऐसे में चेन्नई ने सूरत में प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है. जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बड़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें माही छक्कों की बारिश करते हुए दिखाई रहे हैं.

MS Dhoni ने नेट्स में जड़ा एक हाथ से छक्का

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. टीम का ट्रेनिंग कैंप सूरत में लगा है. सीएसके ने प्रैक्टिस करने के लिए सूरत को इसलिए चुना है क्योंकि सूरत की पिच उस अंदाज़ में ही खेलती है, जिस अंदाज़ में आईपीएल 2022 के वेन्यू की पिच खेलने वाली है. बता दें कि, आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग स्टेज के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े, ब्रेब्रोन और डीवाई पाटिल स्टेडियम के समेत पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे.

चेन्नई की टीम इस वक्त सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में अपना अभ्यास कर रही है. ग़ौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एमएस धोनी भी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसमें धोनी नेट्स में अपने पुराने अंदाज़ की तरह लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी उस वीडियो में एक हाथ से भी छक्का लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. जिसे देख फैंस दंग रह गए और अब सब आशा कर रहे हैं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हम सबको धोनी का पुराना अवतार देखने को मिले.

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2022 फुल शेड्यूल

Chennai Super Kings-IPL 2022

Date Fixture Time (In IST) Venue
March 26 Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders 7.30 PM Wankhede Stadium
March 31 Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings 7.30 PM Brabourne – CCI
April 3 Chennai Super Kings vs Punjab Kings 7.30 PM Brabourne – CCI
April 9 Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad 3.30 PM DY Patil Stadium
April 12 Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore 7.30 PM DY Patil Stadium
April 17 Gujarat Titans vs Chennai Super Kings 7.30 PM MCA Stadium – Pune
April 21 Mumbai Indians vs Chennai Super Kings 7.30 PM DY Patil Stadium
April 25 Punjab Kings vs Chennai Super Kings 7.30 PM Wankhede Stadium
May 1 Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings 7.30 PM MCA Stadium – Pune
May 4 Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings 7.30 PM MCA Stadium – Pune
May 8 Chennai Super Kings vs Delhi Capitals 7.30 PM DY Patil Stadium
May 12 Chennai Super Kings vs Mumbai Indians 7.30 PM Wankhede Stadium
May 15 Chennai Super Kings vs Gujarat Titans 3.30 PM Wankhede Stadium
May 20 Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings 7.30 PM Brabourne – CCI