पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अनुसार विराट कोहली नहीं विदेशी दौरे पर यह भारतीय खिलाड़ी दिलायेगा भारत को जीत

Published - 05 Aug 2017, 06:56 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरिज खेल रहीं हैं, जिसमे टीम ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम को 309 रन से हराकर इस सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, इसके बाद टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए कोलम्बो पहुँचीं, जहाँ पर भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ये टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 50 वां टेस्ट मैच था, जिसे उन्होंने पूरी तरह से यादगार बना लिया और इस टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार 133 रन की पारी खेली और लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया.

पुजारा को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

चेतेश्वर पुजारा के लिए इस समय शायद काफी अच्छा समय चल रहा हैं, इसलिए इस समय एक तरफ उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका नाम अर्जुन अवार्ड के लिए आगे बढाया गया हैं, ये दोनों ही बातें पुजारा के जीवन में एक साथ घटी हैं. पिछले एक साल से पुजारा ने नंबर तीन पर काफी बेहतरीन पारी खेली हैं, जिस कारण वे टीम के लिए टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गयें हैं.

पुजारा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 344 रन बना लिए थे, जिसमे पुजारा की बेहतरीन पारी शामिल थी. पुजारा ने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ 622 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. पुजारा की इस पारी के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस समय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

विदेशी दौरों पर अहम भूमिका निभाएंगे

सौरव गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा के बारे में आगे बोलते हुए कहा कि भारतीय टीम के पुजारा विदेशीं दौरों पर एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. पुजारा ने पिछले साल वेस्टइंडीज के दौरे से अपनी बल्लेबाजी में काफी अच्छा बदलाव किया हैं, उनके खेलने के तरीके में अब सकारत्मक चीजें देखी जा सकती हैं. पुजारा ना ही वनडे क्रिकेट खेलते हैं और ना ही आईपीएल में जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपना ध्यान लगाने में काफी सहयोग मिलता हैं. मुझे पूरी आशा हैं कि पुजारा अपने इस फॉर्म को आगे आने वाली सीरिज में भी जारी रखेंगे.

हर फॉर्मेट में फिट हैं ये खिलाड़ी

सौरव गांगुली ने भारतीय टीम में लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल के बारे में बोलते हुए कहा कि " वे काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, उन्हें अपनी इंजुरी का काफी ध्यान रखने की जरुरत हैं, क्योकि जितना अधिक वे खेलेंगे उतना ही उनका खेल सुधरता जायेगा. वहीं राहुल के रन आउट पर गांगुली ने कहा कि वो गलतफहमी का शिकार हो गयें थे जो कि क्रिकेट के खेल में आम बात हैं.

Tagged:

Sourav Ganguly india vs srilnka lokesh rahul cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.