"अब अगले मैच से बाहर मत कर देना", कुलदीप यादव की फिरकी ने तोड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर, तो फैंस ने रोहित-द्रविड़ को दी खास नसीहत

Published - 12 Jan 2023, 12:17 PM

"अब अगले मैच से बाहर मत कर देना", कुलदीप यादव की फिरकी ने तोड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर, तो फैंस न...

Kuldeep Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानी 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. जिसमें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि बिल्कुल भी उनके हित में जाता हुआ नहीं दिखा.

हालांकि श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने पारी का शानदार अंदाज़ में आगाज़ किया था. लेकिन इसके बाद अचानक श्रीलंकाई पारी सिर्फ 215 रन पर ढह गई. जिसमें अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का सबसे बड़ा हाथ रहा. उन्होंने अपनी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी से श्रीलंका की कमर तोड़ दी. जिसके चलते अब उनकी सोशल मीडया पर जमकर सरहाना हो रही है.

सोशल मीडिया पर छाए Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में नहीं शामिल किया गया था. लेकिन आज यानी दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया. वहीं कुलदीप ने यह मौका दोनों हाथों से कबूल किया और अपनी अविश्वसनीय गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया.

यादव ने अपने पहले ही स्पेल में श्रीलंका के तीन सबसे सफल बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस, कप्तान दासुन शनाका और चरित असालंका को चलता किया. शनाका ने पहले वनडे में भारत के खिलाफ शतक भी जड़ा था. कुलदीप ने अपने कोटे के 10 ओवर में महज़ 5.1 के इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 51 देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते अब फैंस उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं. साथ ही रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से कुलदीप यादव को अगले मुकाबले में बाहर नहीं करने की मांग कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/JhonTheDon2_/status/1613476294678941696?s=20&t=zb4Nu0YNx0UbYtcuYOvaBA

https://twitter.com/ghouriephraim5/status/1613476153473253376?s=20&t=zb4Nu0YNx0UbYtcuYOvaBA

Tagged:

IND vs SL indian cricket team IND vs SL 2023 kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.