"तुमसे ना हो पाएगा मुन्ना", 657 रन का पीछा करने उतरी पाक टीम ने बनाए सिर्फ 180 रन, तो भारतीय फैंस ने लिए जमकर मजे

Published - 02 Dec 2022, 01:01 PM

PAK vs ENG 2022- 1st Test

"तुमसे ना हो पाएगा मुन्ना", 657 रन का पीछा करने उतरी पाक टीम ने बनाए सिर्फ 180 रन, तो भारतीय फैंस ने लिए जमकर मजे∼

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला रावलपिंडी में 1 दिसंबर से खेला जा रहा है. जिसमें इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे. वहीं मैच के दूसरे दिन यानि आज पाकिस्तान ने खेल में अच्छी वापसी किया. उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी भी की. ऐसे में अब फैंस पिच को ट्रोल कर रहे हैं.

PAK vs ENG: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी

PAK vs ENG

आपको बता दें कि मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गेंदबाज़ी से शानदार शुरुआत की. उन्होंने इंग्लैंड को पहले 657 रन पर ऑल किया. मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की, वहीं इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का भी जमकर जलवा देखने को मिला.

अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने शानदार अंदाज़ से पारी का आगाज़ किया. इतना ही नहीं बल्कि दूसरे दिन के समाप्त होने के अंत तक पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा. पाकिस्तान दूसरे दिन के खत्म होने के बाद 181 के स्कोर पर बिना कोई विकेट खोए खड़ा है. जहां शफीक 89 पर नाबाद खेल रहे हैं. वहीं इमाम भी 90 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं. ग़ौरतलब है कि इतनी अच्छी बल्लेबाज़ीपिच की वजह से टेस्ट मैच का मज़ा खराब हो गया जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. वह पिच को अब ट्रोल कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Munnaaaaahhhhh/status/1598648688112717830?s=20&t=TLJEre86xvJ-fRyN3GaXMQ

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1598655668466384898?s=20&t=QT9V7Sxr_YQv5IQ4h8LFVw

यह भी पढ़े: बीसीसीआई पर हमेशा आरोप लगाने वाले बल्लेबाज ने शतक लगाकर सौराष्ट को फाइनल में दिलाई जीत, ऋतुराज की पारी गई बेकार

Tagged:

England Tour of Pakistan 2022 PAK vs ENG 2022 PAK vs ENG England Cricket Team Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.