VIDEO: रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए फैंस हुए बेकाबू, उमड़ आया जनसैलाब, वायरल हुआ वीडियो
Published - 16 Aug 2022, 10:56 AM

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फैन फालोइंग किसी बॉलीवुड ऐक्टर या एक्ट्रेस से कम नहीं है। फैंस रोहित की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। टीम इंडिया के कप्तान के लिए फैंस का प्यार कई मौकों पर देखने को मिला है और जब भी वह कहीं जाते हैं, तो लाखों की तादाद में लोग उनको देखने के लिए आते हैं।
ऐसे ही एक बार फिर मुंबई में देखने को मिला। दरअसल, एशिया कप 2022 से पहले रोहित को मुंबई के एक होटल में जाते हुए देखा गया, जिसके बाद उनको देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा होगी।
Rohit Sharma की झलक पाने के लिए फैंस हुए बेकाबू
मंगलवार यानी 16 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फैन फालोइंग का अंदाजा आप अच्छे से लगा सकते हैं। दरअसल, वीडियो में हिटमैन को मुंबई के किसी होटल में जाते हुए देखा जा सकता है। उनको देखने के लिए फैंस होटल के बाहर ही पहुंच गए हैं। प्रशंसकों की भीड़ इतनी थी कि वहां से एक बस भी नहीं जा सकती थी और न ही रोहित किसी के साथ फोटो खिंचवा सकते थे। रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/V45Yahya/status/1559482867117223936
Rohit Sharma आएंगे एशिया कप में खेलते हुए नजर
आईपीएल 2022 के बाद से रोहित शर्मा की फिटनेस कुछ खास ठीक नहीं रही है, जिस वजह से उन्हें कई मुकाबलों और सीरीज में रेस्ट करना पड़ा। आईपीएल 2022 के बाद से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टी20 मैचों में ही कप्तानी करने का मौका मिला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान वह कोरोना पाज़िटिव हो गए थे, जिस वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया।
इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के खिलाफ भी रेस्ट दिया गया। वहीं कैरेबियाई टीम के खिलाफ ही एक टी20 मैच में वह चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके। अब जिम्बाब्वे सीरीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में हैं। रोहित अब एशिया कप 2022 में ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
Tagged:
bcci team india indian cricket team Rohit Sharma