जिस होटल में ठहरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, 2 स्टाफ मेंबर को हुआ कोरोना, जानिए सीरीज का भविष्य

Published - 16 Jan 2021, 10:38 AM

खिलाड़ी

कोरोना काल के बीच क्रिकेट ने मैदान पर दोबारा सफलतापूर्व वापसी कर ली थी। मगर अभी खतरा टला नहीं है, इसलिए सभी देशों में क्रिकेट को बायो सिक्योर वातावरण में खेला जा रहा है। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम गॉल खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए जिस होटल में रुकी है, वहां के दो स्टाफ सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि इससे सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

श्रीलंका के होटल के 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। जहां, दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मगर अब क्रिकेट फैंस के लिए चिंता की खबर आई है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम गॉल खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए जिस होटल में रुकी है, वहां के दो स्टाफ सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

श्रीलंका के अखबर द डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, गॉल जिला स्वास्थ सेवा निदेशक ने कहा कि यह दो लोग लाइटहाउस होटल के किचन में काम करने वाले दो कर्मचारी हैं। वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह इससे चिंतित नहीं है।

ईसीबी ने की पुष्टि, चिंता की नहीं बात

होटल स्टाफ के दो सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हलचल जरुर मच गई थी। लेकिन ईसीबी ने साफ कर दिया है कि इस मामले में चिंता की बात नहीं है। ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि,

'हम चिंतित नहीं हैं। हमारे प्रोटोकॉल्स शानदार हैं और हम निगरानी रखना जारी रखेंगे। हम विश्व क्रिकेट की सबसे आज्ञाकारी टीम हैं। हम इकलौती ऐसी टीम हैं जिसके पास कोविड अधिकारी हैं। वह इस बात को आश्वास्त करते हैं कि हम कोविड के प्रोटोकॉल्स का पालन करें। हम श्रीलंकाई अधिकारियों का सम्मान करते हैं और अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे।'

इंग्लैंड का पड़ला भारी

इंग्लैंड

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। जहां, श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 135 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 421 रन बनाए हैं और उनके पास 286 रनों की बढ़त है।

ऐसे में मेजबान टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने की दरकार है। यदि वह ऐसा करने में नाकामयाब होते हैं, तो इंग्लैंड ये मैच आसानी से जीतकर 1-0 की बढ़त बना लेगी।

Tagged:

कोरोना वायरस इंग्लैंड क्रिकेट टीम'
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.