टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर पर अब लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

क्रिकेट दुनिया के सबसे प्रचलित खेलों में से एक है, भारत जैसे देशों में क्रिकेट एक धर्म की तरह है। जहां फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को भगवान की तरह मानते है। लेकिन कुछ चीजे ऐसी है जो हमेशा क्रिकेट को बदनाम करती है। मैच फिक्सिंग भी इसी तरह है। क्रिकेट में हमेशा से फिक्सिंग को लेकर खबरे आती रही है, इसी क्रम में एक और खबर आई जिसमें श्रीलंका के एक पूर्व क्रिकेटर पर फिक्सिंग का आरोप है।

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर फिक्सिंग का आरोप

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर पर अब लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत तीन अपराधों का दोषी पाया है। आईसीसी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। हालांकि यह उनपर पहली बार आरोप नहीं लगा, नुवान जोयसा पहले से ही मैच फिक्सिंग की वजह से कर रहे है।

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर नुवान जोयसा पर साल 2018 के नवंबर में आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप तय किए गए थे, और उन्हें सभी आरोपों का दोषी पाया गया। आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि नुवान जोयसा को श्रीलंका में निलंबित जारी रहेगा। हालांकि उनकी सजा की घोषणा बाद में की जाएगी।

पिछले साल नुवान जोयसा को किया गया था निलंबित

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर पर अब लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

अगर नुवान जोयसा पर निलंबन लगने की बात करे तो यूएई में एक टी20 लीग के दौरान फिक्सिंग करने का आरोप था। जिसके बाद मई 2019 में अस्थाई रूप से निलंबित किया गया थ। इसको देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की उन्हे कड़ी सजा सुनाई जा सकती है।

क्रिकेट फिक्सिंग की वजह से कई क्रिकेटर्स का क्रिकेट करियर समाप्त हो गया, कई लोगों को तो जेल में भी सजा काटनी पड़ी। ऐसी ही उम्मीद है की क्रिकेट में फिक्सिंग करने वाले नुवान जोयसा को भी ऐसी सजा सुनाई जा सकती है। अगर इनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने लंबे समय तक टीम का प्रतिनधित्व किया।

नुवान जोयसा का क्रिकेट करियर

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर पर अब लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

श्रीलंका की ओर से नुवान जोयसा अब तक कुल 30 टेस्ट और 95 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके है। उनके क्रिकेट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 64 विकेट झटके, वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 108 विकेट झटके। अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बदौलत  जोयसा को सितंबर 2015 में श्रीलंका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था।

नुवान जोयसा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। वह टेस्ट मैच के दौरान पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।