IND vs ENG: इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में जीतने के लिए बदलना होगा 141 साल पुराना इतिहास, यहां देखें आंकड़े
Published - 06 Sep 2021, 10:39 AM

Table of Contents
इंग्लैंड (England) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में उतरी भारतीय टीम (Team India) ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के सामने 368 रन का स्कोर खड़ा दिया. जिसका पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने आखिरी सेशन में बिना विकेट गंवाए 77 रन बनाए लिए थे. अभी भी अंग्रेजी खिलाड़ियों को जीतने के लिए 291 रन चाहिए. यदि मेजबान को इस मुकाबले में जीतना है तो उसे 141 साल के इतिहास को पलटना होगा.
अंग्रेजी टीम के लिए जीतना नहीं होगा आसान
दरअसल ओवल टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत ने 50 और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन बनाए थे. दोनों के बीच 100 रन से ज्यादा की पार्टनशिप हुई थी. जिसके दम पर भारत ने इंग्लिश टीम के सामने 368 रन का लक्ष्य खड़ा तक दिया है. हैरानी तो उस बात की है अब तक ओवल मैदान पर इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कोई टीम नहीं कर सकी है. यानी मेजबान को यह टेस्ट जीतना है तो 141 साल का नया इतिहास रचना होगा.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. जिसके दवाब में इंग्लैंड (England) ने 290 रन बनाए दिए थे. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर दोनों टीमें 1-1 से बराबरी कर चुकी हैं. ओवल मैदान पर अब तक सबसे बड़ा लक्ष्य का रिकॉर्ड 263 रन का रहा है. साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंग्रेजी टीम ने ऐसा किया था और 1 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. वेस्टइंडीज ने 1963 में 2 विकेट इस मैदान पर 255 रन बनाकर मैच जीत लिया था.
6 बार इस मैदान पर बने हैं 300 से ज्यादा रन
इसके अलावा कभी भी कोई टीम ओवल में 250 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. ऐसे में इंग्लैंड (England) टीम के बल्लेबाजों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. या तो उन्हें मैच ड्रॉ कराना होगा. क्योंकि आखिरी दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होगी. ओवल की चौथी पारी में 6 बार 300 से ज्यादा रन बने हैं. इसमें से दो मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि 4 मैच में चौथी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया के नाम हो गया है. भारत ने 1979 में 8 विकेट के नुकसान पर 429 रन बनाए थे. इस दौरान सुनील गावस्कर ने दोहरा शतक लगाया था. लेकिन, मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इसके अलावा 1973 में साउथ अफ्रीका ने भी 7 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए थे और यह मुकाबला भी ड्रॉ ही रहा था. इसके बाद कभी भी इस मैदान पर चाैथी पारी में 400 से ज्यादा का स्काेर नहीं बन सका है.
1880 से इस मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट
ओवल मैदान पर नजर दौड़ाएं तो यहां पर 1880 से टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यानी 141 साल बीत गए हैं. लेकिन, अब तक 263 रन से बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है. ऐसे में इंग्लैंड (England) टीम के लिए भी ये मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा. इसी सीरीज के तीसरा मुकाबला जीतकर मेजबान शानदार वापसी करते हुए श्रृंखला पर 1-1 की बराबरी कर ली थी.
Tagged:
भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021 शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत