Mark Wood
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जाने वाला है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना चाहेंगी। एक ओर भारत सीरीज में वापसी की राह देखेगा, तो वहीं England इस जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।

मगर अब सवाल उठता है कि क्या इंग्लैंड की टीम को ओवल टेस्ट में बदलाव करने की जरुरत है? वैसे देखा जाए, तो टीम ने पिछले मैच में पारी व 76 रन से मैच जीता है, मगर इसके बावजूद टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 बदलाव के बारे में बताते हैं, जो आपको चौथे टेस्ट मैच में देखने को मिल सकते हैं।

     England Team में देखने को मिल सकते हैं 3 बदलाव

1- सैम करन- क्रिस वोक्स

england

पिछले मैचों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह अब तक सिर्फ 3 विकेट ही निकाल सके हैं और वह बल्ले से भी कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप करने का विचार बना सकती है। इतना ही नहीं अब क्रिस वोक्स भी चयन के लिए उपलब्ध हैं, जो पिछले कुछ वक्त से इंजर्ड थे।

इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की जो रूट सैम करन की जगह ओवल टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे। वोक्स तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देने के साथ-साथ निचले क्रम पर रन बना सकते हैं। इसलिए यदि वह England की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं, तो ये भारत के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse