इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसी नजर आ सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

Published - 31 Jan 2021, 06:25 PM

खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, ऐसे में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 को लेकर अभी से ही कयास लगाए जाने लगे हैं. हालांकि कोरोना महामारी के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब कोई विदेशी टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच होने में ज्यादा दिन बाकी नहीं है, ऐसे में इस खबर के जरिए जानते हैं कि, कैसी हो सकती है टीम इंडिया की पहली टेस्ट प्लेइंग 11....

रोहित शर्मा

इंग्लैंड

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिर के 2 टेस्ट में उपकप्तान बनाया गया था. हालांकि बल्लेबाजी के तौर पर वह विदेशी सरजमीं पर टीम के लिए कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने एक अच्छी शुरूआत दिलाने में काफी हद तक मदद की. लेकिन उनके घरेलू प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो अभी तक उन्होंने कई आक्रामक पारियां खेली हैं. ऐसे में यह पक्का होगा की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हिट मैन ओपनिंग करते दिखेंगे.

शुभमन गिल

इंग्लैंड

रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को उतारा जा सकता है, इसके पीछे का कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसे में कह सकते हैं कि कप्तान कोहली उन्हें रोहित शर्मा के साथ उतारना चाहेंगे. गिल ने डेब्यू करने के साथ ही शानदार शुरूआत की. हर मौके का उन्होंने फायदा उठाया और ब्रिसबेन में 91 रन की पारी भी खेली. इसी का नतीजा है कि उन्हें भारत के लिए इंग्लैंड सीरीज में जगह मिली है. ऐसे में युवा खिलाड़ी गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं.

चेतेश्वर पुजारा

इंग्लैंड

भारतीय टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ टेसिट सरीज में उतार सकती है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि, विराट अपनी प्लेइंग 11 में उन्हें जरूर जगह देंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी मुकाबले में पुजारा ने सीरीज जिताने के लिए कई गेंदें शरीर पर खाने के बाद भी क्रीज पर टिके थे, और खुद को साबित कि वह वाकई टीम के लिए कितना मायने रखते हैं. ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाजों के लिए उन्हें उनके मकसद से भटका पाना मुश्किल है.

विराट कोहली

इंग्लैंड

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ वापसी कर रही हैं. ऐसे में टीम की पूरी जिम्मेदारी उनके सिर होगी. एडिलेट टेस्ट के बाद विराट निजी कारणों के चलते भारत वापस लौट आए थे. हाल ही में उनकी पत्नी अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि विराट कोहली मैदान उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.

अजिंक्य रहाणे

इंग्लैंड

भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान घोषित किए गए अजिंक्य रहाणे का प्लेइंग 11 में रहना पक्का कहा जा सकता है. क्योंकि बल्लेबाजी के साथ वो उपकप्तानी की भी कमान संभालेंगे. हाल ही में रहाणे ने कप्तानी करते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इसके साथ ही उन्होंने मेलबर्न में कंगारूओं के खिलाफ 112 रन की शानदार शतकी पारी खेली थी. ऐसे में 5वें नंबर पर रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

ऋषभ पंत

इंग्लैंड-भारत

भारतीय टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज की भूमिका अदा करने वाले तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत कुछ समय बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की तरफ से लगातार प्लेइंग 11 में खेल रहे हैं. कंगारूओं के खिलाफ मिले मौके का पंत ने जबरदस्त फायदा उठाया और दूसरे टेस्ट मैच से ही गेंदबाजों को फिरकियों पर नचाया. उन्होंने ऐसी ताबड़तोड़ पारियां खेली, जिसकी चर्चा अब विश्व क्रिकेट में हो रही रही है. ऐसे में कह सकते हैं कि पंत का इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल होना तय हैं.

हार्दिक पांड्या

इंग्लैंड

इंग्लैंड के होने वाली टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया है . टेस्ट सीरीज में काफी लंबे वक्त बाद उनकी वापसी हुई है. आखिरी बार पांड्या ने साल 2018 में टेस्ट मैच खेला था. इसके पीछे की एक बड़ी वजह उनकी फिटनेस भी थी. जिसके चलते उन्हें टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिल रही थी. हाल ही में पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें 7वें नंबर पर विराट उतार सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विन

इंग्लैंड

भारतीय टीम के शानदार ऑफ स्पिनर आर अश्विन सिडनी टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी दोबारा से वापसी हो रही है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 का हिस्सा उन्हें बनाया जाएगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 3 मुकाबले खेलते हुए 11 विकेट चटकाए थे और सिडनी मैच को हनुमा विहारी के साथ ड्रॉ कराने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी. टेस्ट में उनका बेहतरीन इकॉनमी रेट 2.83 का है.

कुलदीप यादव

इंग्लैंड

भारतीय टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकल्प के तौर पर शामिल किए गए गेंदबाज कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं दिया गया था. वह काफी लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं. 2019 में उन्होंने अंतिम बार घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी. इसके बाद से वो लगातार सिर्फ बेंच बैठे दिख रहे हैं. लेकिन स्पिन गेंदबाजी में वैरिएशन के तौर पर उन्हें कप्तान कोहली प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाफ शामिल कर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड

भारत की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होना तय कहा जा सकता है, क्योंकि यॉर्कर किंग की भूमिका निभाने वाले वो एक ही ऐसे खिलाड़ी हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंजर्ड होने के बाद वह रूल्ड आउट हो गए थे. लेकिन एक बार फिटनेस के साथ उनकी टीम में वापसी हो सीरीज में वापसी हो चुकी है.

ईशांत शर्मा

इंग्लैंड

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आईपीएल 2020 में चोटिल होने के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसके कारण वो ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर कर दिए गए थे. लेकिन अब पूरी तरह से फिट हैं, और घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत इशांत शर्मा को टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह देगा जो टीम की इकाई को मजबूती देंगे. घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है.

Tagged:

प्लेइंग 11 टेस्ट सीरीज इंग्लैंड बनाम भारत भारतीय टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.