ENG vs IND 2022
ENG vs IND 2022: Team India

भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने एजबेस्टन में खेले जा रहे 5वें टेस्ट की दूसरी पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. टीम इंडिया (Team India) 5वें टेस्ट की पहली पारी में 132 रन की बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और 245 रन ही बना सकी. जबकि इंग्लैंड ने 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 259 रन बना लिए थे. उसे अंतिम दिन 119 रन और बनाने हैं. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही है. यही वजह है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच चौथे दिन के भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भड़क गए हैं. इसे लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Vikram Rathour ने कहा हमने वापसी का मौका दिया

vikram rathour-virat kohli-cheteshwar pujara
Courtesy: Google Image

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 259 रन बना लिए थे. उसे अंतिम दिन 119 रन और बनाने हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले में पिछड़ती हुई नजर आ रही है. भारतीय गेंदबाज चौथे दिन सिर्फ 3 विकेट ही ले सके. ये बड़ी वजह है कि विरोधी टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. जिसे लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने कहा,

‘हमारा प्लान काम नहीं आया. टीम की ​​बल्लेबाजी काफी सामान्य रही. हम खेल में आगे थे. हम ऐसी स्थिति में थे, जहां हम वास्तव में विरोधी टीम को खेल से बाहर कर सकते थे. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ’

‘दूसरी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके’

Virat Kohli Address Team Huddle - ENG vs IND
ENG vs IND 2022

भारतीय टीम को दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत मिली थी, लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं हो सकी. पुजारा और पंत के अर्धशतकीय पारी को निकाल दें तो दूसरी पारी में और बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने नें सफल नहीं हो पाए. उसका खामियाजा इंडिया को आखिरी पारी में भुगतना पड़ रहा है. दूसरी पारी में इंग्लैंड को इस टेस्ट को जीतने के लिए 119 रन चाहिए. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं. जो आसानी से खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को जिता सकते हैं.

सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को करना होगा करिश्मा

Team india score thrice 400 plus runs in first innings after loses 5 wickets within 100 runs in IND vs ENG 5th Test
Team india

भारत के पास यह टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका था. क्योंकि वह पहले ही इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी. अगर वो तीसरा टेस्ट मैच जीतने में सफल हो जाती है तो इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड की टीम को 119 रन बनाने हैं. इसके लिए उनके हाथ में 7 विकेट हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया यहां इस मुकाबले को जीतना चाहती है. तो उसे गेंदबाजी में कोई करिश्मा दिखाना होगा.

119 रनों के कम स्कोर पर इंग्लैंड को समेटना होगा. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों को इसके लिए करिश्माई गेंदबाजी करनी होगी. तभी इस मुकाबले को जीता जा सकता है अन्यथा यह सीरीज 2-2 से बराबर हो सकती है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...