ड्वेन ब्रावो ने अपनी इस कला के लिए भारतीय फैंस को दिया श्रेय, बोले- 'ये मुझे अपना दूसरा घर लगता है'

Published - 09 Oct 2021, 01:30 PM

dwayne bravo dance

आईपीएल 2021 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) की ओर से खेल रहे वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने संगीत के प्रति जुनूनी होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही भारतीय फैंस को लेकर भी अपना पक्ष रखा है. इसके बारे में उन्होंने क्या कुछ खुलासा किया है इसके बारे में तो बताएंगे ही साथ ही ये बता दें कि इस साल सीएसके की ओर से उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

गानों की दुनिया में भी कैरेबियाई खिलाड़ी ने बनाई खास पहचान

dwayne bravo

इस कैरेबियाई क्रिकेटर का मानना है कि, भारतीय फैंस ने उन्‍हें संगीत का जुनूनी बना दिया. इस प्रोफेशन में उन्हें भारत के लोगों से खूब प्यार और सपोर्ट मिला. साल 2016 में खेले गए टी20 विश्‍व कप के दौरान 'चैंपियन' गाने की दुनिया में भी वो काफी मशहूर हुए थे. ऑलराउंडर खिलाड़ी का कहना है कि, भारतीय फैंस मुख्य वजह है जिनकी वजह से वह संगीत रचने के लिए प्रेरित और जुनूनी हैं. इस समय भले ही वो आईपीएल 2021 टूर्नामेंट में बिजी हैं. लेकिन, इसके बाद भी अपने अगले म्‍यूजिक वीडियो शूट के लिए वो लगातार समय निकाल रहे हैं.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के साथ हुए एक एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कहा कि, 'दुनिया के इस हिस्‍से में मेरे ज्यादातर गानों पर मिलियन व्‍यूज पहले आते हैं चाहे चैंपियन हो या जागेर बम या फिर मेरा एमएस धोनी गीत हो.' इसके साथ ही वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर को ने वो बात भी याद की है कि, कैसे उन्‍होंने कैरेबियाई की अपनी क्रू का परिचय देशी परंपरा से कराया था. उन्‍होंने इस बारे में बताया कि, 'उन्हें देश की विविधता का अनुभव करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई जिसने मुझे इतना प्यार दिया है.'

सब कुछ ठीक रहा तो जल्द भारत यात्रा पर आऊंगा

फिलहाल अभी भी वो अपने नए सॉन्ग के रिलीज होने की तैयारी में हैं. जो आगामी टी20 विश्‍व कप में वेस्‍टइंडीज का ऑफिशियल एंथम होगा. इस बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा,

'चैंपियन जैसे विश्‍व कप से पहले मैं एक और गीत रिलीज करने जा रहा हूं. यह विश्‍व कप के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऑफिशियल एंथम गाना होगा. फिर जस्‍सी गिल के साथ एक और गाना आएगा और इसकी शूटिंग मैं दुबई में ही कर रहा हूं.'

बता दें कि अभी वो आईपीएल 2021 में भी अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित कर रहे हैं. इसी के साथ ही ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने भारत के प्रति अपने प्‍यार को लेकर भी बहुत कुछ कहा है. उनका कहना है कि, एशियाई देश उन्‍हें अपना दूसरा घर लगता है. यदि चीजें फिर से ठीक होती हैं तो वो देश की यात्रा करने पर जरूर फोकस करेंगे. इस बारे में उन्‍होंने कहा,

'दुख की बात है कि महामारी की वजह से मैं दो साल से भारत नहीं आ पा रहा हूं. आईपीएल का पहला चरण रद्द हुआ और एंटेरटेनमेंट इंडस्‍ट्री की गति भी धीमी हुई. लेकिन, जब चीजें दोबारा ठीक होंगी तो मेरा पूरा फोकस भारत में आने पर है.'

क्रिकेट मेरी पहली प्राथमिकता

ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ये भी स्वीकारा कि, वह क्रिकेट और संगीत दोनों के लिए जुनूनी हैं. लेकिन, क्रिकेट उनकी पहली प्रायोरिटी है. जी हां ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने ये बात स्पष्ट की कि,

'मैं क्रिकेट और संगीत दोनों के लिए जुनूनी हूं तो अच्‍छा है कि दोनों के लिए समय मिल जाता है. लेकिन, क्रिकेट मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं संगीत बनाना भी जारी रखूंगा ताकि सभी सुन सके और आनंद उठाएं.'

Tagged:

आईपीएल 2021 ड्वेन ब्रावो एमएस धोनी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.