IPL 11: बतौर फील्डिंग कोच एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं यह दिग्गज, स्वयं जताई इच्छा
Published - 28 Mar 2018, 07:39 AM

इस आईपीएल सीजन दो टीमें वापसी कर रही हैं. इसमें एक नाम चेन्नई सुपर किंग है तो वहीं दुसरी टीम राजस्थान रॉयल्स है. दोनों ही टीम इस सीजन खिताब की प्रबल दावेदार बताई जा रही है. दोनों टीम बेहद संतुलित नज़र आ रही है. स्टीव स्मिथ के बॉल टेंपरिंग में फंस जाने से राजस्थान की मुश्किलें थोड़ी जरूर बढ़ गयी है लेकिन फिर भी टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. टीम ने अजिंक्ये रहाणे (कप्तान) समेत अपने कई पुराने खिलाड़ियों को साथ लाकर फिर से दमदार वापसी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ पर नज़र दौडाए तो यहां भी यह टीम बेहद मजबूत दिख रही हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने महान स्पिनर शेन वॉर्न को बतौर मेंटोर टीम के साथ जोड़ी है. जबकि अमोल मजूमदार को बतौर बल्लेबाज़ी कोच टीम की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं टीम के बॉलिंग कोच की भूमिका में साइराज बहुतुले टीम के साथ जुड़ चुके हैं. इसी बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके अबुसार एक नया दिग्गज इस टीम के साथ जुड़ गया है. हालांकि राजस्थान की ओर से इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिशांत याग्निक इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. कुछ रोज़ पहले ही याग्निक को जयपुर में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के कैंप में देखा गया था. जिसके बाद ये अफवाहें चल रही थी कि शायद याग्निक फिर से टीम के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन अब इस खबर पर पुष्टी लगती नज़र आ रही है. इसका एलान राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट आज कर सकती है.
34 वर्षीय इस स्टार ने पिछले साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. याग्निक साल 2011 से 2014 तक राजस्थान रॉयल्स कैंप का हिस्सा रहे थे. याग्निक ने राजस्थान के लिए खेलते हुए कुल 25 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 17 के औसत से 170 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए 12 कैच और 56 स्टम्पिंग भी की.
इससे पहले स्टीव स्मिथ की जगह कप्तान बने अजिंक्या रहाणे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था
“I am very excited to be captaining the team that I have always considered as my family. I would extend my thanks to the entire management of Rajasthan Royals for having shown the trust in me and considered me for this role.” – @ajinkyarahane88https://t.co/EVUPNuyoDW pic.twitter.com/42Tv9QQRAf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 27, 2018
Tagged:
अजिंक्या रहाणे शेन वार्न आईपीएल 2018 राजस्थान रॉयल्स