टीम इंडिया में वापसी के बाद दिनेश कार्तिक ने खोले ड्रेसिंग रूम के कई राज, रोहित-द्रविड़ को लेकर भी दिया बयान

Published - 19 Jul 2022, 07:20 AM

टीम इंडिया में वापसी के बाद दिनेश कार्तिक ने खोले ड्रेसिंग रूम के कई राज, रोहित-द्रविड़ को लेकर भी द...

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 37 साल की उम्र में शानदार कमबैक किया है. जिस उम्र में खिलाड़ी संन्यास लेने का मन बना लेते हैं. उस उम्र में कार्तिक मैदान में चौंके-छक्कों से कहर ढ़ा रहे हैं. मौजूदा स्थिति में दिनेश कार्तिक फिनिशर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा रहा है. जो आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं कार्तिक ने दिए अपने एक इंटरव्यू में ड्रेसिंग रूम की कुछ बातें फैंस के साथ शेयर की हैं.

Dinesh Karthik ने रोहित और द्रविड़ पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल के समय से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने 15वें सीजन में कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं. जिसकी वजह से उन्हे टीम इंडिया में जगह मिली है. कार्तिक 3 साल बाद फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में कार्तिक ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में कोच और कप्तान की खुलकर प्रशंसा की है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रोहित और कोच द्रविड़ पर की तारीफ करते हुए कहा,

'रोहित और द्रविड़ टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखते हैं, जिस कारण टीम का वातावरण हमेशा पॉजिटिव रहता है. एक टीम के रूप में हम आगामी टी20 विश्व कप के दौरान चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारी कर रहे हैं' कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन रोहित शर्मा ने बड़े आयोजन की तैयारी के लिए सभी को साथ लिया है। मौजूदा समय में टीम का माहौल बहुत ही सकारात्मक है'

'कमबैक करना आसान नहीं होता'

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का क्रिकेटिंग सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, उन्हें धोनी के चलते टीम में खेलने के बहुत कम मौके मिले. एक तरह से कह सकते हैं कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज होने का खामियाजा भुगतना पड़ा. साल 2019 में उन्हें भारत की टी-20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया. फिर वनडे वर्ल्ड कप के बाद कार्तिक को वनडे टीम से भी नजरअंदाज किया जाने लगा. लेकिन कार्तिक ने हार नहीं मानी. आरसीबी की ओर से खेलते हुए आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के दम पर DK ने एक बार फिर टीम इंडिया में जगह हासिल की. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने कमबैक को लेकर कहा,

'यह कभी आसान नहीं होता, लेकिन मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. आज हमारे पास जो बेंच स्ट्रेंथ है, उसे देखते हुए प्रतियोगिता हमेशा इसका हिस्सा बने रहने वाली है. यही भारतीय क्रिकेट की खूबसूरती है.'

वेस्टइंडीज सीरीज में दिखा सकते हैं जलवा

dinesh karthik Latest interview

इस साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) वेस्टइंडीज के खिलाफ लय में लौटना चाहेंगे. इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें कार्तिक धुंआधार बल्लेबाजी कर फॉर्म हासिल करना चाहेंगे, क्योंकि हाल ही में खत्म हुआ इंग्लैंड दौरा उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में वे पूरी तरह से लय में लौटना चाहेंगे. अभी तक उन्होंने 42 T20I मैचों में 30 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 525 रन बनाए हैं.

Tagged:

Dinesh Karthik WI vs IND Full Schedule 2022 Dinesh Karthik latest news team india Dinesh Karthik Latest Statement Dinesh Karthik Latest Interview
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.