VIDEO: क्या विराट कोहली ने नवीन उल हक को जूता दिखाया था? वायरल वीडियो में जानें सच्चाई
Published - 02 May 2023, 07:07 AM

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच 1 मई की शाम को खेला गया मैच विवादों से भरा. इस विवाद के केंद्र में रहे विराट कोहली. मैच में विराट कोहली की अमित मिश्रा, नवीन उल हक और फिर गौतम गंभीर के साथ तगड़ी वाली बहस हुई. विराट कोहली (Virat Kohli ) की ये लड़ाई शुरु हुई नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के साथ जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया. आईए आपको बताते हैं कि कैसे विराट और नवीन उल हक के बीच तकरार हुई.
विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाया जूता!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli ) और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच नोक झोंक हो रही होती है और ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के नजदीक आ जाते हैं. अमित मिश्रा और फिल्ड अंपायर को बीच बचाव करना पड़ता है. लेकिन कोहली और हक (Naveen-ul-Haq) की जुबान बंद नहीं होती. इतने में विराट अपना पैर उठाते हुए हैं और जूते के नीचे से कुछ निकाल कर फेंकते हैं और हक की तरफ देखते हुए जूते की ओर इशारा करते हैं. यूजर्स का कहना है कि कोहली ने जूता दिखाते हुए नवीन उल हक को उसकी औकात दिखाई है.
https://twitter.com/suprVK/status/1653219786611130368?s=20
मैच के बाद भी भिड़े
विराट कोहली (Virat Kohli ) और नवीन उल हक की लड़ाई यहीं नहीं रुकी. मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब भी कोहली और हक के बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को कोहली का हाथ झटकते हुए देखा गया. इस मामले में बाद में गौतम गंभीर की भी एंट्री हुई और गंभीर तथा कोहली के बीच भी जबरदस्त बहस देखने को मिली. दोनों के बीच विवाद को अमित मिश्रा और के एल राहुल ने शांत कराया.
कोहली, गंभीर और हक पर जुरमाना
विराट कोहली, नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुई झड़प पर IPL की अनुशासन कमेटी ने कार्रवाई की है. विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर पर मैच फिस का 100-100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है वहीं नवीन उल हक पर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: छक्का खाने के बाद तिलमिला उठे हार्दिक, अफ़ग़ानी बल्लेबाज को सरेआम उंगली दिखाकर दी धमकी, करने लगे गाली-गलौच
Tagged:
naveen ul haq Virat Kohli Gautam Gambhir IPL 2023 Virat Kohli- Naveen-ul-Haq controversy