भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जंग के लिए पहुंच चुकी है। भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका का एक बड़ा दौरा यानि 58 दिनों का मैराथन दौरा कर रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा होने वाली है। भारतीय टीम का मिशन अफ्रीका का वास्तविक सफर 5 जनवरी से केपटाउन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के साथ शुरू हो रहा है।
शिखर धवन चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर
भारतीय टीम को 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेलना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब मंगलवार को भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चोट लग गई है। शिखर धवन भले ही भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका तो अभी से पहुंच चुके हैं लेकिन शिखर धवन को चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर रहना होगा।
मुरली विजय के साथ लोकेश राहुल करेंगे पारी की शुरूआत
ये तो तय हो गया है कि शिखर धवन केपटाउन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में मुरली विजय के साथ लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे। लोकेश राहुल को पहले तक तो तीसरे ओपनर के रूप में माना जा रहा था और विजय-शिखर की जोड़ी की सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना तय था लेकिन शिखर के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाने के बाद राहुल को मुरली विजय के साथ पारी शुरू करने का मौका मिलेगा।
शिखर धवन दूसरे टेस्ट में चोट से उबर कर करेंगे वापसी
शिखर धवन की चोट के कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट थोड़ा चिंतित भी है लेकिन माना जा रहा है कि शिखर धवन की ये चोट इतनी ज्यादा गंभीर नहीं है और शिखर धवन अपनी चोट से 10 जनवरी से पहले ही उबर जाएंगे ऐसे में 13 जनवरी से जॉहानिसबर्ग में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शिखर धवन एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ जाएंगे।