sd2

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जंग के लिए पहुंच चुकी है। भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका का एक बड़ा दौरा यानि 58 दिनों का मैराथन दौरा कर रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा होने वाली है। भारतीय टीम का मिशन अफ्रीका का वास्तविक सफर 5 जनवरी से केपटाउन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के साथ शुरू हो रहा है।

india reuters m 1

शिखर धवन चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर

भारतीय टीम को 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेलना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब मंगलवार को भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चोट लग गई है। शिखर धवन भले ही भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका तो अभी से पहुंच चुके हैं लेकिन शिखर धवन को चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर रहना होगा।

81 shikhar 5

मुरली विजय के साथ लोकेश राहुल करेंगे पारी की शुरूआत

ये तो तय हो गया है कि शिखर धवन केपटाउन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में मुरली विजय के साथ लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे। लोकेश राहुल को पहले तक तो तीसरे ओपनर के रूप में माना जा रहा था और विजय-शिखर की जोड़ी की सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना तय था लेकिन शिखर के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाने के बाद राहुल को मुरली विजय के साथ पारी शुरू करने का मौका मिलेगा।

kl rahul murali vijay ranchi

शिखर धवन दूसरे टेस्ट में चोट से उबर कर करेंगे वापसी

शिखर धवन की चोट के कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट थोड़ा चिंतित भी है लेकिन माना जा रहा है कि शिखर धवन की ये चोट इतनी ज्यादा गंभीर नहीं है और शिखर धवन अपनी चोट से 10 जनवरी से पहले ही उबर जाएंगे ऐसे में 13 जनवरी से जॉहानिसबर्ग में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शिखर धवन एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ जाएंगे।

cricket sri ind ce2f412e 71e2 11e7 a83f 2f06dfe08b4c 1

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *