डेवॉन कॉनवे ने तोड़ा सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में राहुल द्रविड़ को भी छोड़ा पीछे

Published - 03 Jun 2021, 07:26 AM

Devon Convey-rahul dravid

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच होने वाले 2 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. खास बात तो यह है कि, भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उतरने से पहले ही न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Convey) ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय फैंस को मुश्किल में डाल दिया है. लॉर्ड्स में जारी पहले टेस्ट (England vs New Zealand) मैच में डेब्यू करते ही ओपनर बल्लेबाज ने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है.

कीवी क्रिकेटर ने लॉर्ड्स मैदान पर रचा इतिहास

Devon Convey

दरअसल न्यूजीलैंड की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे डेवॉन कॉनवे (Devon Convey) इस समय 130 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं. इस लंबी पारी खेलने के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (rahul dravid) और सौरव गांगुली (saurav ganguly) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. बुद्धवार को लॉर्ड्स में टेस्ट से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस प्रक्रिया हुई. जिसका पक्ष न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की तरफ रहा.

विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. टीम की तरफ से ओपननिंग करने उतरे कॉनवे ने 91 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले 29 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी टीम की तरफ से 3 वनडे और 14 टी20 मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया है. ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 86 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए थे.

सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए राहुल द्रविड़ को इस खिलाड़ी ने छोड़ा पीछे

डेवॉन कॉनवे (Devon Convey) ने टेस्ट मैच में डेब्यू करते ही बड़ा इतिहास रच दिया है. अपने डेब्यू मैच में शतक ठोकने के साथ ही इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विदेशी बल्लेबाज की भी लिस्ट में वो शामिल हो गए हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि, न्यूजीलैंड इस बल्लेबाजी ने इस बड़ी पारी खेलने के साथ ही सौरव गांगुली के उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है जो उन्होंने साल 1996 में बनाया था. साल राहुल द्रविड़ को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है.

25 साल पहले लॉर्ड्स टेस्ट में ही सौरव गांगुली ने भी अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने इस दौरान शतक जड़ने के साथ ही 131 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. इसके लिए उन्होंने 301 गेंदों का सामना किया था. तो वहीं राहुल द्रविड़ ने भी इसी मैदान पर अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया था. इस पदार्पण मैच में उन्होंने 95 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि इन दोनों के ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कीवी खिलाड़ी ने इस मैदान पर नया इतिहास रच दिया है.

गांगुली और कीवी बल्लेबाज में है ये खास समानता

खबर लिखे जाने तक डेवॉन कॉनवे (Devon Convey) न्यूजीलैंड की तरफ से 136 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने इस पारी के लिए 240 गेंद का सामना किया है. जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके निकले हैं. इसके अलावा बात करें सौरव गांगुली और इस कीवी खिलाड़ी के बीच समानता की बात करें तो इन दोनों का जन्मदिन 8 जुलाई को ही आता है. इतना ही नहीं दोनों ही खिलाड़ी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

Tagged:

राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड सौरव गांगुली डेवॉन कॉनवे
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.