देवदत्त पडिक्कल को लेकर पूर्व मुख्य चयनकर्ता का आया बयान, टेस्ट टीम में न शामिल होने की बताई वजह

Published - 09 May 2021, 10:05 AM

IPL 2021 में अभी तक इन 4 खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, मात्र एक विदेशी खिलाड़ी शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इनमें से 20 खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा हैं, जबकि 4 प्लेयर्स को बैकअप के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी गई है. लेकिन, इस बार संभावनाओं के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी किया गया है. जिसमें से देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) भी कहे जा सकते हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए पडिक्कल को भी टीम में नहीं मिली जगह

devdutt padikkal

इंग्लैंड दौरे के लिए जिन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, उससे कुछ फैंस संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. क्योंकि बीसीसीआई की ओर से कई युवा खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है. पडिक्कल को लेकर पूर्व मुख्य चयनकर्ता एसएसके प्रसाद का कहना है कि, टेस्ट क्रिकेट की टीम में आने के लिए अभी उन्हें समय लगेगा.

दरअसल देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) को लेकर इस बारे में एसएसके प्रसाद ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू बड़ी बात कह दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, "पडिक्कल को लंबे फॉर्मेट (टेस्ट क्रिकेट) में आने के लिए अभी कुछ वक्त लगेगा". आखिर पूर्व मुख्य चयनकर्ता का ऐसा क्यों मानना है. इसका अंदाजा आप उनके दिए गए बयान से लगा सकते हैं.

एसएसके प्रसाद प्रसाद ने पडिक्कल को टेस्ट में शामिल करने की बताई वजह

इंटरव्यू में अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा कि,

"इसमें कोई शंका नहीं कि वह देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) भविष्य का लड़का है. यदि आप उसे टेस्ट में खेलते हुए देख रहे हैं, तो शायद उसे एक साल का समय और लगेगा".

इसी के साथ ही उन्होंने अपने बयान में ये बात भी कही कि,

"तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान पोरेल का भविष्य भी उज्जवल है. इस साल आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेलते हुए 14 विकेट लेने वाले आवेश खान से भी ऐसी ही उम्मीदें लगाई गई हैं".

इस साल ऐसा रहा पडिक्कल का प्रदर्शन

फिलहाल बात करें देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) के इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) में प्रदर्शन की तो उन्होंने आरसीबी (RCB) की तरफ से कुल 6 मैच खेले हैं. इन 6 इनिंग में 39.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए पडिक्कल ने 195 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक (101) भी शामिल है.

Tagged:

ईशान पोरेल आईपीएल 2021 आवेश खान प्रसिद्ध कृष्णा देवदत्त पडिक्कल आरसीबी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.