भारत में बना अफगानिस्तान का घरेलू मैदान, 25000 दर्शकों के बैठने की छमता के साथ सुरक्षा मायनों में फिट
Published - 30 May 2018, 06:40 AM

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए भारत में एक नया स्टेडियम तैयार किया गया है. इसके साथ ही भारत में अंतराष्ट्रीय मैचों के लिए एक नया स्टेडियम मिला. बता दें की अफगानिस्तान की टीम 14 जून को भारत में टेस्ट मुकाबले खेलेगी जिसके लिए देहरादून में एक नया स्टेडियम तैयार किया गया है. इसमें सबसे ख़ास बात यह है कि, यह मैदान तीनों फ़ॉर्मेट के लिए अफगानिस्तान का घरेलू मैदान तय किया गया है.
यह काफी दिलचस्प है कि, अफगानिस्तान के लिए भारत में उनका घरेलू मैदान बनाया गया है. साथ ही भारत के साथ मुकाबले से पहले अफगानिस्तान इसी मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी.
भारत और अफगानिस्तान के बीच शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए आईसीसी ने देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया है. जिसको समिति की बैठक में विचार कर अफगानिस्तान का घरेलू मैदान बनाया गया. इस मैदान में अफगानिस्तान के सभी मैच होंगे जिसमे टी-20, टेस्ट मैच और वनडे सभी मुकाबले शामिल हैं. इस मैदान का निर्माण भारत की खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी कोलाज डिजाइन ने किया है. जो इससे पहले फीफा के लिए भारत के शानदार स्टेडियम तैयार कर चुका है.
ऐसे में अब भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला इसी मैदान में होगा. साथ ही आगे आने वाले समय में जो भी मैच होंगे वो देहरादून अंतराष्ट्रीय मैदान में ही होंगे. इस मैदान में 25000 दर्शकों के बैठने की जगह है और यह सुरक्षा मायनों में पूरी तरह से खरा है. कमिटी की बैठक में यह बात निकलकर सामने आई है कि, इस मैदान में आपातकाल स्थिति में 8 मिनट के भीतर ही सभी दर्शकों को मैदान से बाहर निकाला जा सकता है. मैदान में दर्शकों, खिलाड़ियों के बैठने और देखने के साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
मैदान को सभी मायनों के अनुरूप पाया गया है जिसमे खिलाड़ियों की सुविधा, मीडिया और ब्राडकास्ट करने के सभी जरुरी स्तर शामिल हैं. अब देखना होगा की देहरादून के इस मैदान में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.
ख़ास बात यह है कि, भारत के साथ मुकाबले से पहले अफगानिस्तान इसी मैदान में बांग्लादेश के साथ 3, 5 और 7 जून को टी-20 मुकाबले खेलेगी.
Tagged:
भारत और अफगानिस्तान टेस्ट मैच आईसीसी