LIVE वीडियो में दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने युजवेंद्र चहल को किया ट्रोल, इस बात पर लिए जमकर मजे

Published - 19 Aug 2022, 10:49 AM

deepak chahar and axar patel brutally trolled yuzvendra chahal watch video here

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. वहीं टीम से बाहर चल रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार वापसी की. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि मैच के बाद चाहर और अक्षर पटेल ने बीसीसीआई टीवी पर बात की और इस दौरान दोनों ने मिलकर युजवेंद्र चहल को जमकर ट्रोल भी किया.

Deepak Chahar ने वापसी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Deepak Chahar

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने आईपीएल के दौरान बैक इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसकी वजह से वो आईपीएल भी नहीं खेल पाए. लेकिन राहत की बात यह है कि एशिया कप और टी20 विश्व कप से पहले उनकी टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. मैच खत्म होने के बाद चाहर और अक्षर पटेल ने बीसीसीआई टीवी पर बात करते हुए नजर आए. इस दौरान अक्षर पटेल ने चाहर से पूछा कि साढ़े छह महीने बाद वापसी करते हुए कैसा लग रहा है. चाहर ने पटेल के सवाल का जवाब देते हुए कहा,

"जब आप टीम से बाहर होते हैं तो इसके इंतजार में रहते हैं कि कब आपको जर्सी पहनकर देश के लिए खेलने का मौका मिलता है. इंजरी के चलते बाहर होना मुश्किल समय था".

दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने युजी को किया ट्रोल

भारतीय टीम स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को जिम्बाव्बे दौरे पर आराम दिया गया है. जबकि उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. हालांकि टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. इस मैच में अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों खिलाड़ियों के हिस्से में 3-3 विकेट आये. वहीं मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने युजवेंद्र चहल को ट्रोल किया.

दरअसल मैच खत्म हो जाने के बाद मैन ऑफ द मैच पर चहल को ही बीसीसीआई टीवी पर बात करते हुए देखा जाता है. लेकिन, वो इस पर टीम के साथ नहीं थे. जिसकी वजह से चाहर और अक्षर पटेल ने बीसीसीआई टीवी पर चर्चा करते हुए देखा गया. इस दौरान दीपक चाहर ने अक्षर पटेल से सवाल पूछना शुरू किया और सबसे पहले यही बोला कि क्या उन्होंने चहल टीवी को अक्षर टीवी बना दिया है.

Tagged:

indian cricket team ipl Yuzvendra Chahal deepak chahar IND vs ZIM 2022 BCCI TV
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर