अब इस काम के लिए इस्तेमाल होगा दिल्ली का ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम! डीडीसीए ने सरकार को दिया प्रस्ताव

Published - 16 May 2021, 04:15 PM

India vs World XI: इंडिया गवर्नमेंट ने BCCI के सामने रखा खास प्रस्ताव, क्रिकेट के मैदान पर होगा बड़ा...

कोराना महामारी से इस समय पूरा देश लड़ रहा है. इसकी दूसरी लहर ने पूरे भारत में हाहाकार मचा रखा है. यहां तक कि इसका असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ने लगा है. दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर सबसे ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं. इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी की व्यवस्था भी मरीजों के मुताबिक बेहद खराब हो चुकी है. इस स्थिति को देखेत हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

अरूण जेटली स्टेडियम को लेकर दिल्ली सरकार के सामने रखा गया बड़ा प्रस्ताव

DDCA

दरअसल कोरोना के चलते बिगड़े हालात के बीच डीडीसीए (DDCA) ने मदद करने का फैसला किया है. डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitely) ने दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (arun jaitley stadium) का इस्तेमाल टीकाकरण और क्वारंटीन सेंटर के तौर पर करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार के सामने पेश किया है. आपको याद दिला दें कि, ये स्टेडियम अब तक कई ऐतिहासिक मैचों की मेजबानी कर चुका है.

हाल ही में इस स्टेडियम में आईपीएल 2021 के भी कुछ मुकाबले आयोजित करवाए गए थे. इस खबर की पुष्टि खुद रोहन जेटली ने की है. उनका कहना है कि, उन्होंने सरकार को टीकाकरण केन्द्र के तौर पर स्टेडियम को इस्तेमाल करने की पेशकश की है. इस बारे में शनिवार को उन्होंने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए एक बड़ा स्टेटमेंट जारी किया है.

वैक्सीनेशन के लेकर जेटली ने दिल्ली सरकार को लिखा था पत्र

उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

‘‘मैंने उन्हें एक पत्र लिखा था कि यदि उन्हें लगता है कि वैक्सीनेशन के लिए एक केंद्र की जरूरत है तो हालात सामान्य होने तक वे डीडीसीए (DDCA) परिसर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारे स्टेडियम परिसर में इस तरह की व्यवस्था है कि, हर दिन 10,000 लोगों को टीका लगाया जा सकता है. ऐसे में वो चाहें तो सामान्य स्थिति में क्रिकेट गतिविधियों के फिर से शुरू होने तक इसका उपयोग कर सकते हैं.’’

आगे इसी सिलसिले में बात करते हुए जेटली ने यह बात भी बताई कि, इस प्रस्ताव के बाद सरकार की ओर से उन्हें क्या जवाब मिला है. उन्होंने बताया कि पत्र के जवाब में कहा गया कि,

‘मुख्य सचिव इस मामले को देखेंगे’ डीडीसीए पहले ही दिल्ली सरकार को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर की मदद करने का ऐलान कर चुका है'.

शशि खन्ना ने सरकार को स्टेडियम को लेकर दिया था ये प्रस्ताव

हालांकि इस प्रस्ताव से पहले डीडीसीए (DDCA) की कोषाध्यक्ष शशि खन्ना ने वैक्सीनेशन और क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इसका इस्तेमाल करने की पेशकश करते हुए कहा था कि,

‘‘इस स्टेडियम में सभी छोटी-बड़ी व्यवस्था होने के साथ ही बडी पार्किंग भी उपलब्ध है और यह दिल्ली की बड़ी आबादी की पहुंच में भी है. स्टेडियम को यदि टीकाकरण या क्वारंटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है तो भारी संख्या में दिल्ली के लोगों को सुविधा होगी.’’

Tagged:

डीडीसीए
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.